हत्या के मामले में थानाध्यक्ष खजनी को मिली सफलता, 10 घंटे के अंदर दोनों अभियुक्त गिरफ्तार
हत्या के मामले में थानाध्यक्ष खजनी को मिली सफलता, 10 घंटे के अंदर दोनों अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र महुआडाबर चौकी अंतर्गत महुआ डाबर गांव में शनिवार रात 8:30 बजे मोटरसाइकिल रखने के विवाद में भतीजे ने चाचा को धक्का दे दिया| जिससे चाचा सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गए| आनन-फानन में भतीजे ने चाचा को लेकर गोरखपुर रचित हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए ले गए| जहां चाचा का उपचार चल रहा था सीरियस होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां रास्ते में चाचा की मौत हो गई| चाची रीता देवी पत्नी स्वर्गी राधेश्याम विश्वकर्मा ने रविवार को खजनी थाने में तहरीर देकर अपने भतीजे छोटू और गोलू पुत्र स्वर्गीय रामनाथ विश्वकर्मा के ऊपर मारने पीटने व सीढ़ियों से धकेलने का आरोप लगाया| व छोटू गोलू की मां उर्मिला देवी के ऊपर अपने बच्चों को साथ देने का आरोप लगाया|
तहरीर मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने तत्परता दिखाते हुए तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया| व गिरफ्तारी के लिए खुद थानाध्यक्ष ने अपनी टीम गठित कर क्षेत्र में निकल गए|| गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई महुआ डाबर हत्याकांड के आरोपी छोटू और गोलू जैतपुर चौराहे से कहीं भागने के फिराक में है तभी थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों को जैतपुर चौराहे से रविवार रात को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई कर जेल भेजा गया|
अमित कुमार सिंह
INA News गोरखपुर