कटरी में चल रही असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, बड़ी तादाद में असलहे बरामद
कटरी में चल रही असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, बड़ी तादाद में असलहे बरामद
शाहजहांपुर।
आप्रेशन क्लीन के तहत शाहजहांपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। पुलिस ने बड़ी ही चतुराई के साथ रामगंगा नदी के किनारे कटरी में चल रही शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने दो शस्त्र तस्करों सहित बड़ी मात्रा में शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ धर दबोचा। बताया जा रहा है कि यह सभी तस्कर रामगंगा नदी के किनारों पर अवैध शस्त्र बनाकर कई इलाकों में सप्लाई कर रहे थे।
थाना कलान की रामगंगा की कटरी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का बड़े पैमाने पर संचालन किया जा रहा था। जहां पर पुलिस की टीम ने रामगंगा की नदी को पार करते हुए इस फैक्टरी पर छापा मारा तो अवैध शस्त्र का भंडार मिला है। इस फैक्ट्री से राइफल बंदूके, तमन्चे और शस्त्रो को बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह दोनों शातिर शस्त्र तस्कर शिवजी पुत्र आशाराम निवासी ग्राम सिऊडी थाना कलान और श्याम सिंह पुत्र चन्नी निवासी ग्राम उमरपुर थाना कलान बहुत ही कम दामों में इन मौत के सामान की सप्लाई इलाके में कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, एसपी एस.आनंद ने शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने वाली कलान पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर