पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने ढाये सितम, इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रही है बेवा
पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने ढाये सितम, इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रही है बेवा
दो मासूम बेटियों को गोद में उठाए अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है
मेहरून्निसा 2 साल पहले पति की हुई थी संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल में रहने नहीं दे रहे हैं देवर, जेठ और ननद
शाहजहांपुर। मोहल्ला सिंजई में रहने वाली मेहरून्निसा की शादी थाना आरसी मिशन के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा में मोहम्मद जाफर के साथ 5 साल पहले हुई थी। दोनों पति पत्नी सफल व खुशहाल जीवन जी रहे थे।
मेहरून्निसा व जाफर के दो बेटियां हुई। जिनकी उम्र 2 साल और 4 साल है। मेहरून्निसा का कहना है कि उसके पति जाफर का घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में इंतकाल हो गया। जाफर की मौत के बाद जेठ, देवर, ननद आदि ससुराल वालों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे दोनों बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया। इंसाफ पाने के लिए कई अधिकारियों और थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगा चुकी है। मगर अब तक उसे इंसाफ नहीं मिला है। मेहरून्निसा ने आज सोमवार को एक बार फिर जिला अधिकारी शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह को प्रार्थना पत्र देकर पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर