शहीद-ए-वतन अशफाक उल्ला खान के मकबरे पर गुलपोशी की गई
शहीद-ए-वतन अशफाक उल्ला खान के मकबरे पर गुलपोशी की गई
शाहजहाँपुर।
बरेली मुरादाबाद शिक्षक खंड के एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मेहदी हसन ने शहीद-ए-वतन अशफाक उल्ला खान साहब के मकबरे पर हाजिरी देकर गुलपोशी की और उन्होंने जिला शाहजहांपुर के नगर क्षेत्रीय इंटर कॉलेजो मदरसों एवं महाविद्यालयों का दौरा किया.
ए जेड खान इंटर कॉलेज इस्लामिया इंटर कॉलेज जी एफ पी जी कॉलेज एम एच खान हाई सेकेंडरी स्कूल जामिया फातिमा मदरसा नुरुल हुदा आदि का दौरा किया. दौरे के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी पवन सिंह, फुरकान कुरेशी, शिक्षक फहीमा कदर, अतीत बागी, देवव्रत सिंह गोरे आदि शिक्षक रहे.
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।
बरेली मुरादाबाद शिक्षक खंड के एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर मेहदी हसन ने शहीद-ए-वतन अशफाक उल्ला खान साहब के मकबरे पर हाजिरी देकर गुलपोशी की और उन्होंने जिला शाहजहांपुर के नगर क्षेत्रीय इंटर कॉलेजो मदरसों एवं महाविद्यालयों का दौरा किया.
ए जेड खान इंटर कॉलेज इस्लामिया इंटर कॉलेज जी एफ पी जी कॉलेज एम एच खान हाई सेकेंडरी स्कूल जामिया फातिमा मदरसा नुरुल हुदा आदि का दौरा किया. दौरे के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी पवन सिंह, फुरकान कुरेशी, शिक्षक फहीमा कदर, अतीत बागी, देवव्रत सिंह गोरे आदि शिक्षक रहे.
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर