सड़क हादसे में दो मासूम बहनों की मौत, अनियंत्रित बेलोरो ने मारी टक्कर
सड़क हादसे में दो मासूम बहनों की मौत, अनियंत्रित बेलोरो ने मारी टक्कर
जनपद के रेउसा थाना क्षेत्र का मामला, बस का इंतजार कर रहा था परिवार
सीतापुर.
थाना क्षेत्र रेउसा के गांव अमलोरा-बिसबां मार्ग पर आज दुखद दुर्घटना में दो बच्चे 10 वर्षीय शिवानी पुत्री मेडी लाल निवासी ग्राम जाफरपुर थाना रेउसा व 10वर्षीय कुमारी ममता पुत्री मेडी लाल पता उपरोक्त की वाहन संख्या यूपी 40 एल 9021 बोलेरो जिसके मालिक व ड्राइवर जसप्रीत सिंह पुत्र हरजिंदर निवासी नारायण सिंह पुरवा ग्रामसभा कटहा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच द्वारा अनियंत्रित तरीके से गाड़ी चला कर एक्सीडेंट करने के कारण दोनों बच्चों की पुलिया से नीचे गिरकर मृत्यु हो गई। एक बच्चे का सर धड़ से अलग हो गया तथा राजेश्वरी पत्नी रामकिशन ग्राम अम्लोरा उम्र 50 वर्ष व पंकज पुत्र राजकुमार पुत्र रामकिशन उम्र 4 वर्ष निवासी ग्राम आमलोरा, माया देवी पत्नी मेडी लाल उम्र 45 वर्ष ग्राम जाफर पुर थाना रेउसा गंभीर रूप से घायल हो गए।
वाहन चालक व मालिक जसप्रीत सिंह पुत्र हरजिंदर निवासी नारायण सिंह पुरवा ग्रामसभा कटहा थाना कोतवाली देहात बहराइच को वाहन सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया है । मृतकों की पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सीतापुर रेफर कर दिया गया है । उक्त सभी घायल व मृतक अमरोहा पुल के ऊपर सवारी के इंतजार में मायके जाने हेतु ग्राम पटनी थाना सकरन के लिए बैठे थे। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी व चालक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है । सूचना पर पहुंची रेउसा थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा कर मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया है |
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश