मजदूरों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल
मजदूरों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल
शाहजहांपुर.
राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां मज़दूरों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर खाई में पलट गई। बस में 60 मजदूर सवार थे। जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए हैं तो वही एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
झारखंड से एकता ट्रेवल्स की बस मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही थी। इसी बीच सुबह लगभग 5 बजे रोजा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित चक भिटारा गॉंव के पास ड्राइवर की आँख लग गई। जिससे बस बेकाबू होकर खाई में पलट गई। बस में लगभग 60 मजदूर सवार थे। बस में सवार सभी मजदूरों ने 108000 में झारखंड से दिल्ली के लिए बस की बुकिंग की थी। हादसे की सूचना पर रोजा थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सही से इलाज करवाकर एक डीसीएम से मजदूरो को रवाना किया। वही गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से महिला को इलाज के लिए रेफेर कर दिया गया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़, शाहजहाँपुर