रिश्तेदारों ने खून देने से किया इंकार, ऑपरेटर संदीप गुप्ता ने दिखाई इंसानियत खून देकर बचाई मरीज़ की जान
रिश्तेदारों ने खून देने से किया इंकार, ऑपरेटर संदीप गुप्ता ने दिखाई इंसानियत खून देकर बचाई मरीज़ की जान
शाहजहाँपुर.
राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा विद्यालय के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज़ को AB -ve रक्त की आवश्यकता थी। जब मरीज़ के परिवारजनो ने मदद ना की तो ब्लड बैंक के डेटा ओपरेटोर संदीप गुप्ता फरिश्ता बनकर मानवीयता का परिचय देते हुए रक्त दान किया।
संदीप गुप्ता ने बताया जब मरीज़ के परिजनों ने खून देने से मना किया तो मुझे बुरा लगा और मानें तुरंत खून देने की हामी भर ली क्योंकि रक्तदान माहां दान है। और इसपर प्रधानाचार्य डॉक्टर अभय ने संदीप की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को जहां तक सम्भव हो रक्त दान करते रहना चाहिए।
प्रधानाचार्य ने पैथोलोजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर एस के ध्रुव, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर शबहत हुसैन एवं समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर.
राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा विद्यालय के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज़ को AB -ve रक्त की आवश्यकता थी। जब मरीज़ के परिवारजनो ने मदद ना की तो ब्लड बैंक के डेटा ओपरेटोर संदीप गुप्ता फरिश्ता बनकर मानवीयता का परिचय देते हुए रक्त दान किया।
संदीप गुप्ता ने बताया जब मरीज़ के परिजनों ने खून देने से मना किया तो मुझे बुरा लगा और मानें तुरंत खून देने की हामी भर ली क्योंकि रक्तदान माहां दान है। और इसपर प्रधानाचार्य डॉक्टर अभय ने संदीप की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को जहां तक सम्भव हो रक्त दान करते रहना चाहिए।
प्रधानाचार्य ने पैथोलोजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर एस के ध्रुव, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर शबहत हुसैन एवं समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर