विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के तत्वावधान में बैठक सम्पन्न
विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के तत्वावधान में बैठक सम्पन्न
सीतापुर. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में माता कल्याणी मंदिर परसदा में बैठक का आयोजन किया गया बैठक के मुख्य अतिथि पूज्य महंत संतोष दास खाकी व विशिष्ट अतिथि पूज्य महंत बजरंगमुनि उदासीन बड़ी संगत खैराबाद रहे।
बैठक की अध्यक्षता महंत प्रीतमदास खाकी ने की. इस अवसर पर महंत संतोष दास खाकी जी ने हिंदू समाज को एक जुट रहने का आह्वान किया तथा महंत बजरंगमुनि उदासीन बडी संगत खैराबाद ने हिंदू समाज पर हो रहे चतुर्दिक षणयंत्र लव-जिहाद लैंड जिहाद से सावधान रहने हेतु आगाह किया.
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री कमलेश , बिपिन पांडे जिला उपाध्यक्ष, हिमांशु प्रखंड मंत्री मछरेहटा कुंवर चंदन सिंह बीहट बीरम , अमर सिंह , व सैकड़ों हिंदू निष्ठ धर्मानुरागी बंधु माताओ बहनो की बैठक मे उपस्थिति रही।
शरद कपूर
सीतापुर