कोतवाली क्षेत्र के सचिन सटोरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन साथी हुए फरार, तलाश जारी
कोतवाली क्षेत्र के सचिन सटोरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन साथी हुए फरार, तलाश जारी
शाहजहांपुर.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शहर में हो रहे जुआ /सट्टा के अपराध को गम्भीरता से लेते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दिनांक 04.09.20 की रात्रि को मो०बिजलीपुरा में सचिन राठौर पुत्र राम कशोर राठौर के मकान पर छापे मारी की गयी तथा मकान के कमरे में सट्टा कारोबार करते समय मकान मालिक सचिन राठौर को गिरफ्तार लिया गया जिसके कब्जे से सट्टे से सामान मोबाइल, डायरी अदत बरामद हुई और मौके से उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली में जुआ अधिनियम दर्ज कर आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार आरोपी सचिन राठौर पुत्र रामकिशोर राठौर निवासी मो0 बिजलीपुरा थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर फरार अभियुक्तों मेंहोरीलाल पुत्र मूलचन्द राठौर निवासी बडी पिहानी थाना पिहानी जनपद हरदोई हाल पता सचिनराठौर का मकान मो0 बिजलीपुरा थाना कोतवाली काफी समय से सट्टे का कारोबार करते आ रहे था। जिसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। कुनाल शुक्ला उर्फ भण्डारी पत्रु वीरेन्द्र प्रकाश निवासी मो0 मक्कू बजरिया थाना सदर बाजार शाहजहाँपुरआशू निवासी मो0 चौक थाना कोतवाली शाहजहाँपुर म0ुअ0सं0475/20 धारा 3/4 जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। 560/-रु0 नगद जामा तलाशी एक मोबाइल फोन एंड्रोयडएक सट्टा डायरी एक डाट पेनसट्टा संबंधित सामान बरामद किया। छापामारी पुलिस टीम में(उ0नि0 श्री अनवार अहमद सैलेन्द्र कुमार मिश्रा श्रेय पंवार आदेश कुमार रजत कुमार अंकित कुमार थाना कोतवाली शाहजहाँपुर मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शहर में हो रहे जुआ /सट्टा के अपराध को गम्भीरता से लेते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दिनांक 04.09.20 की रात्रि को मो०बिजलीपुरा में सचिन राठौर पुत्र राम कशोर राठौर के मकान पर छापे मारी की गयी तथा मकान के कमरे में सट्टा कारोबार करते समय मकान मालिक सचिन राठौर को गिरफ्तार लिया गया जिसके कब्जे से सट्टे से सामान मोबाइल, डायरी अदत बरामद हुई और मौके से उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली में जुआ अधिनियम दर्ज कर आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार आरोपी सचिन राठौर पुत्र रामकिशोर राठौर निवासी मो0 बिजलीपुरा थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर फरार अभियुक्तों मेंहोरीलाल पुत्र मूलचन्द राठौर निवासी बडी पिहानी थाना पिहानी जनपद हरदोई हाल पता सचिनराठौर का मकान मो0 बिजलीपुरा थाना कोतवाली काफी समय से सट्टे का कारोबार करते आ रहे था। जिसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। कुनाल शुक्ला उर्फ भण्डारी पत्रु वीरेन्द्र प्रकाश निवासी मो0 मक्कू बजरिया थाना सदर बाजार शाहजहाँपुरआशू निवासी मो0 चौक थाना कोतवाली शाहजहाँपुर म0ुअ0सं0475/20 धारा 3/4 जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। 560/-रु0 नगद जामा तलाशी एक मोबाइल फोन एंड्रोयडएक सट्टा डायरी एक डाट पेनसट्टा संबंधित सामान बरामद किया। छापामारी पुलिस टीम में(उ0नि0 श्री अनवार अहमद सैलेन्द्र कुमार मिश्रा श्रेय पंवार आदेश कुमार रजत कुमार अंकित कुमार थाना कोतवाली शाहजहाँपुर मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर