जीआरपी पुलिस बिहार चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों पर रखें विशेष नजर- डीआईजी रेलवे
जीआरपी पुलिस बिहार चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों पर रखें विशेष नजर- डीआईजी रेलवे
गोरखपुर। जीआरपी पुलिस लाइन गोरखपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे-सह- पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर पुष्पांजलि के दिशा निर्देश में पुलिस अधीक्षक रेलवे मुजफ्फरपुर व पुलिस
उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर ने संयुक्त बैठक कर बिहार विधानसभा 2020 के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में असामाजिक/ अपराधी /नक्सली/ आतंकी तत्वों पर निकट निगरानी रखने एवं चुनाव के दौरान रेल मार्ग से अवैध अग्नियास्त्र मादक पदार्थ शराब की तस्करी तथा काला धन का परागमन की रोक थाम हेतु अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक निर्धारित हुई।
अमित कुमार सिंह
INA News गोरखपुर