महिला सशक्तिकरण एवं अपराध रोकने के लिये विशेष अभियान चलाये जाने के दिये निर्देश
महिला सशक्तिकरण एवं अपराध रोकने के लिये विशेष अभियान चलाये जाने के दिये निर्देश
सीतापुर. नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने के लिये विशेष अभियान चलाया जाए। इसके लिये महिला अधिकारियों, महिला पुलिस अधिकारियों एवं महिला कांस्टेबल की टीम बनाते हुये विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाये। उन्होंने कहा कि तेजाब विक्रय करने वाली दुकानों का अभियान कराकर निरीक्षण कराया जाये। किसी भी अपंजीकृत दुकान पर तेजाब का विक्रय न हो एवं विक्रय के समय समस्त निर्देशों का पालन कराया जाये। जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं कन्या सुमंगला योजना के लंबित भुगतान समय से कराये जाने के निर्देश भी नोडल अधिकारी ने दिये।
बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग में लम्बित प्रकरणों एवं जांचों का विवरण प्रस्तुत करें तथा इनमें प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। लम्बित आशा भुगतान का विवरण तलब करते हुये इस पर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं में देय धनराशि का भुगतान भी समय से पात्रों को सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने आॅनलाइन संचालित की जा रही कक्षाओं का नियमित रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अनुश्रवण कराये जाने के निर्देश दिये। शौचालयों, सामुदायिक शौचालय के लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ आर.एस. पांडेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश