सांसद रेखा अरूण वर्मा को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर समर्थकों में खुशी की लहर
सांसद रेखा अरूण वर्मा को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर समर्थकों में खुशी की लहर
सीतापुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने धौराहरा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की सांसद रेखा अरूण वर्मा को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है, यह समाचार क्षेत्र में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, लोगों ने सांसद को बधाई देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी प्रकट की |
भाजपा के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने सांसद रेखा वर्मा को बधाई संदेश भेजकर अपनी ख़ुशी प्रकट की, श्री मेहरोत्रा ने कहा कि एक सांसद के रूप में उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास किया है, जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे जहां पार्टी को बल मिलेगा वहीं धौराहरा सहित सीतापुर जनपद में विकास के नये आयाम कायम होगें |
महोली व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू, ओंकार सिंह, मनीष बाजपेयी, विकास गुप्ता, फुरकान खां, अंकित मिश्रा, अंशू मिश्रा आदि सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट करते हुए सांसद रेखा अरूण वर्मा को बधाई दी है |
शरद कपूर
सीतापुर