निजीकरण के विरोध में एनआरएमयू शाखा ने किया संगोष्ठी का आयोजन, निजीकरण को बताया समाज का कोढ़
निजीकरण के विरोध में एनआरएमयू शाखा ने किया संगोष्ठी का आयोजन, निजीकरण को बताया समाज का कोढ़
शाहजहांपुर.
निजीकरण के विरोध में एनआरएमयू की स्थानीय शाखा द्वारा संगोष्टि का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेताओ और छात्र नेताओं ने प्रतिभाग कर निजीकरण पर अपने विचार व्यक्त किये बक्ताओ ने निजीकरण को देश व समाज के हित मे गलत बताते हुए निजीकरण के विरोध का संकल्प लिया ।नरमू सचिब नरेंद्र त्यागी ने रेलवे में हो रहे निजीकरण के प्रयास एवम इसे रोकने को एनआरएमयू द्वारा किये जा रहे संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जेसीएम के सचिव शिवगोपाल मिश्रा के नेतृत्व में लगातार रेल ही नही हर सरकारी संस्थान में विरोध हो रहा है परंतु सरकार हठधर्मिता पर उतारू है। कर्मचारी नेता अनिल दीक्षित ने निजीकरण को समाज का कोढ़ बताते हुए इसका पुरजोर विरोध करने की अपील की । छात्र नेता रामजी अवस्थी ने सरकारी पदों पर भर्ती में रोक व 5 वर्ष तक संविदा पर नियुक्ति को बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय बताते हुए सरकार से भर्तियां खोलने ,5 वर्ष संविदा का नियम समाप्त करने की मांग की ।
इस गोष्ठी में एनएसयूआई, एबीबीपी, छात्र एकता समिति से जुड़े छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये, जिनमें शुभम पांडे ,वेवभ मिश्र ,रंजीत चौबे ,मिलनपाल् ,सनजय यादव ,धर्मेंद्र कुमार, कौशल कुमार, सलीम आशुतोष आदि के नाम प्रमुख हैं। संचालन जितेंद कुमार व आभार मण्डल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने व्यक्त किया.
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर