प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर फल वितरण कर मनाई खुशी
प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर फल वितरण कर मनाई खुशी
सीतापुर.
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान खैराबाद स्थित कुष्ठ आश्रम मुलाहिमपुर खैराबाद संगठन के पदाधिकारियों के साथ जाकर कुष्ठ रोगियों को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर फल व मिष्ठान वितरण जिला अध्यक्ष कमलेश भारती द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी राष्ट्र सेवा, गरीबों, असहायो, मजदूरों के कल्याण के प्रति समर्पित है।
जिन्होने लोक कल्याण कारी नीतियों से समाज के हर वंचित वर्ग समूह को विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य किया है । समाज में अपने अधिकारों से वंचित गरीबों को प्रधान मंत्री आवास, शौचालय, बिजली, स्वास्थ ,शिक्षा, उज्ज्वला योजना आदि जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर समाज को सम्मान पूर्ण जीवन यापन देने का कार्य किया है । यह सब मोदी के अटूट संकल्प व परिश्रम से ही हो पाया है । ऐसे महामानव को शत-शत नमन इस शुभ अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति जन जाति प्रभाग सन्तोष कुमार राव एडवोकेट, जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह मंडल अध्यक्ष मछरेहटा सियाराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रभाग पंकज सिंह चौधरी, सदस्य रामस्वरूप,धीरज वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शरद कपूर
सीतापुर