बैतूल: चर्चित चक्कर रोड देह व्यापार और सामूहिक बलात्कार मामले में तीस हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
बैतूल: चर्चित चक्कर रोड देह व्यापार और सामूहिक बलात्कार मामले में तीस हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
बैतूल. चर्चित चक्कर रोड देह व्यापार और सामूहिक बलात्कार मामले में बैतूल पुलिस ने एक ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पप्पू उर्फ शरद जैसवाल लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसकी कॉल डिटेल और लोकेशन सर्च के आधार पर पुलिस को उसकी लोकेशन हैदराबाद तेलंगाना में मिली. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। जिसे अब पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का था जिस पर आमला थाने में डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसपर पुलिस ने तीस हजार का इनाम घोषित किया था। गौरतलब है कि नाबालिग से देह व्यापार एवं सामुहिक बलात्कार के इस चर्चित मामले में पुलिस ने अब तक 11 लोगों को आरोपी बनाया है जिसमे से 9 की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं पीड़ित नाबालिग के देह व्यापार की आरोपी ज़ोया अभी भी फरार है।
बैतुल से शशांक सोनकपुरिया की खास रिपोर्ट