बड़ी खबर: कुशीनगर में पशु तस्करों ने बॉर्डर पर डिवाइडर तोड़ बिहार में किया प्रवेश
बड़ी खबर: कुशीनगर में पशु तस्करों ने बॉर्डर पर डिवाइडर तोड़ बिहार में किया प्रवेश
कुशीनगर।
पशुओं से लदे ट्रक के चालकों ने बिहार सीमा पर डिवाइडर से टकराते हुए तेज गति से बिहार में प्रवेश किया। बहादुरपुर पुलिस चौकी के पुलिस ने पीछा किया लेकिन वह खाली हाथ लौटी। बहादुरपुर चौकी पुलिस ने बैरिकेटिंग किया था ।
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल..
हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्वे में गोरखपुर सीमा पर हाइवे पर स्थित एक ढावे पर रुके थे तस्कर। सुकरौली पुलिस चौकी के दीवान को इन ट्रकों को जांच करते देखे थे लोग, उनसे दुधारू और खटाल की गाय होने की बात दीवान ने बताई थी। सूत्रों के हवाले से कुशीनगर जनपद में घुसने से पूर्व सुकरैली में तस्करों को रास्ते की जानकारी दागी पुलिस कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराने की बात सामने आ रही है।
अमित कुमार सिंह
INA News कुशीनगर