दलित बेटी की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेसियों ने निकाला कैंडिल मार्च
दलित बेटी की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेसियों ने निकाला कैंडिल मार्च
पूरे प्रदेश और देश में जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आ गई: रजनीश कुमार
शाहजहांपुर. कांग्रेस जनों ने जिला/शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर हाथरस कांड की गैंगरेप पीड़िता दलित बेटी की दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की.
आज कांग्रेस जनों नें निर्धारित समय के अनुरूप सभी कांग्रेस जन जिला मुख्यालय राजीव भवन पर एकत्र हुए फिर तय कार्यक्रमानुसार सभी कांग्रेस जन सायं सात बजे जिला मुख्यालय से ज़िला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कैंडिल लेकर पैदल मार्च करते हुए टाउन हाल स्थित अमर शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष पहुंचे और मोमबत्तियां जलाकर हाथरस गैंगरेप कांड की पीड़िता जो ध्वस्त कानून व्यवस्था के कारण ज़िन्दगी की ज़ंग भी हार गई की आत्मा की शांति की कामना की ,ईश्वर से परिजनों को कष्ट सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की साथ ही जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि बड़े शर्म की बात है अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
पूरे प्रदेश और देश में जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आ गई है ऐसी घटनाओं से सर शर्म से झुक जाता है लेकिन सरकारें मौन हैं जो बेहद निंदनीय है उन्होंने अपराध करने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है ,शहर अध्यक्ष तक्वीम हसन ने कहा कि कांग्रेस जन ख़ामोश नहीं बैठेंगे हर जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करेंगे और जनता के हित में न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।इस दौरान अशफाक उल्ला खां,कौशल मिश्रा, शाहिद अनवर कुरैशी,पवन सिंह,मुजीबुर्रहमान खां,देवव्रत सिंह गोरे,फुरकान अहमद कुरैशी,हरनाम कटियार,दिनेश एड० , प्रशांत,इकबाल, शहजाद,पवन मिश्रा,प्रमोद मिश्रा,अदीब अहमद, सहित तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़, शाहजहाँपुर