एनआरएमयू शाहजहांपुर शाखा चुनाव का बजा बिगुल
एनआरएमयू शाहजहांपुर शाखा चुनाव का बजा बिगुल
शाहजहाँपुर।
एनआरएमयू की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. फाइनल वोटर लिस्ट लगते ही कर्मचारियों में चुनाव के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि यूनियन के महामंत्री के निर्देश पर यूनियन की त्रिवर्षीय कार्यकारणी के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है 1025 रेलकर्मियों के वोट से 41 डेलीगेट चुने जायँगे.
इन्ही डेलीगेट के वीच से 12 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन होगा जिसमें 1 अध्यक्ष 5 उपाध्यक्ष 1 सचिब 4 सहसचिव व 1 कोषाध्यक्ष होंगे 3 सेंट्रल काउंसिल सदस्य व 6 एनुअल जनरल कमेटी सदस्य होंगे सभी का चुनाव लोकतांत्रिक व निष्पक्ष तरीके से केंद व मण्डल के चुनाव अधिकारीयों की देख रेख में सम्पन्न होगा । शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा व मण्डलाउपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने अधिक से अधिक युवाओं से चुनाव लड़ने का आह्वान किया. रामहरि मिश्रा, रामनिवास, सलीम, ऐ के गौतम, अमित, अशरफ, सनजय यादव आदि उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।
एनआरएमयू की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. फाइनल वोटर लिस्ट लगते ही कर्मचारियों में चुनाव के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि यूनियन के महामंत्री के निर्देश पर यूनियन की त्रिवर्षीय कार्यकारणी के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है 1025 रेलकर्मियों के वोट से 41 डेलीगेट चुने जायँगे.
इन्ही डेलीगेट के वीच से 12 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन होगा जिसमें 1 अध्यक्ष 5 उपाध्यक्ष 1 सचिब 4 सहसचिव व 1 कोषाध्यक्ष होंगे 3 सेंट्रल काउंसिल सदस्य व 6 एनुअल जनरल कमेटी सदस्य होंगे सभी का चुनाव लोकतांत्रिक व निष्पक्ष तरीके से केंद व मण्डल के चुनाव अधिकारीयों की देख रेख में सम्पन्न होगा । शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा व मण्डलाउपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने अधिक से अधिक युवाओं से चुनाव लड़ने का आह्वान किया. रामहरि मिश्रा, रामनिवास, सलीम, ऐ के गौतम, अमित, अशरफ, सनजय यादव आदि उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर