गोरखपुर के हर दुकानदार को कराना होगा कोरोना टेस्ट, जांच के बाद ही खोल सकेंगे दुकानें
गोरखपुर के हर दुकानदार को कराना होगा कोरोना टेस्ट, जांच के बाद ही खोल सकेंगे दुकानें
गोरखपुर।
जिले में कोरोना रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा नई प्रणाली लागू की जा रही है। इस नई प्रणाली में छोटे से लेकर बड़े दुकानदार व प्रतिष्ठानों तक सभी कर्मचारियों और दुकान के मालिकों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। बिना कोरोना टेस्ट कराएं दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना जांच में टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आना भी जरूरी है।
बता दें कि कोरोना जांच के बाद प्रमाण पत्र दुकान पर चस्पा करना होगा। इसके लिए शहर के सभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच कराने के लिए कैंप भी लगाया जा रहा है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से शहर के सभी मोहल्ले और बाजारों में लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।
डीएम के. विजेंद्रन पांडियन ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए एक नई पहल की जा रही है। अगर कोई दुकानदार या प्रतिष्ठान ऐसा नहीं करता है तो उसकी दुकान को सील कर दिया जाएगा। दुकान पर कोरोना जांच का प्रमाण पत्र चश्मा करना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रशासन की ओर से यह पहल शुरू की गई है इससे काफी हद तक कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।
अमित कुमार सिंह
INA News गोरखपुर