बच्चों को ड्रेस के साथ मास्क भी वितरित किये गये
बच्चों को ड्रेस के साथ मास्क भी वितरित किये गये
बिसबाँ(सीतापुर).
प्राथमिक विद्यालय कमुआ में 148 बच्चों को ड्रेस का वितरण किया गया। सभी बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति मे कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालत करते हुये ड्रेसें वितरित की गयीं।
प्रधानाध्यापक जलीस अंसारी ने बताया कि सभी बच्चों को ड्रेस के साथ टाई बेल्ट व आई० डी० कार्ड एवं देश व क्षेत्र में फैले कोरोना महामारी से बच्चों के बचाव हेतु मास्क का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ शकुन्तला मौर्या . प्रियंका कटियार. आरती' आशीष श्रीवास्तव व शालू मिश्रा तथा एस एम सी अध्यक्ष विनोद कुमार एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम किशोर उपस्थित रहे।
आलोक अवस्थी
बिसबाँ- सीतापुर
बिसबाँ(सीतापुर).
प्राथमिक विद्यालय कमुआ में 148 बच्चों को ड्रेस का वितरण किया गया। सभी बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति मे कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालत करते हुये ड्रेसें वितरित की गयीं।
प्रधानाध्यापक जलीस अंसारी ने बताया कि सभी बच्चों को ड्रेस के साथ टाई बेल्ट व आई० डी० कार्ड एवं देश व क्षेत्र में फैले कोरोना महामारी से बच्चों के बचाव हेतु मास्क का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ शकुन्तला मौर्या . प्रियंका कटियार. आरती' आशीष श्रीवास्तव व शालू मिश्रा तथा एस एम सी अध्यक्ष विनोद कुमार एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम किशोर उपस्थित रहे।
आलोक अवस्थी
बिसबाँ- सीतापुर