तिलहर पुलिस ने अपहृत लड़की को बरामद कर आरोपित को भेजा जेल
तिलहर पुलिस ने अपहृत लड़की को बरामद कर आरोपित को भेजा जेल
शाहजहाँपुर.
बीते 11 सितंबर को थाना तिलहर थानाक्षेत्र के मो0 कच्चा कटरा के निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना तिलहर पर सूचना दी कि एक गैर समप्रदाय का लड़का शादीम अंसारी उसकी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया । सूचना पर तत्काल थाना तिलहर पर मु0अ0स0 710/20 धारा 366 भादवि बनाम शादीम अंसारी पुत्र मो0असलम अंसारी निवासी मोहल्ला कच्चा कटरा कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर पंजीकृत किया गया ।
एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये अपर्णा गौतम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं परमानन्द पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में 03 पुलिस टीम गठित कर अपहृत लड़की की शीघ्र बरामदगी कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश दिये गये । इसी क्रम मे थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास से मात्र 31 घण्टे के अन्दर अपहृत लड़की को बरामद किया गया एवं रविवार को अभियुक्त शादीम अंसारी पुत्र मो0असलम अंसारी निवासी मोहल्ला कच्चा कटरा कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया। मामला दो सम्प्रदाय का होने के कारण तिलहर पुलिस के द्वारा एक बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर.
बीते 11 सितंबर को थाना तिलहर थानाक्षेत्र के मो0 कच्चा कटरा के निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना तिलहर पर सूचना दी कि एक गैर समप्रदाय का लड़का शादीम अंसारी उसकी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया । सूचना पर तत्काल थाना तिलहर पर मु0अ0स0 710/20 धारा 366 भादवि बनाम शादीम अंसारी पुत्र मो0असलम अंसारी निवासी मोहल्ला कच्चा कटरा कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर पंजीकृत किया गया ।
एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये अपर्णा गौतम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं परमानन्द पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में 03 पुलिस टीम गठित कर अपहृत लड़की की शीघ्र बरामदगी कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश दिये गये । इसी क्रम मे थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास से मात्र 31 घण्टे के अन्दर अपहृत लड़की को बरामद किया गया एवं रविवार को अभियुक्त शादीम अंसारी पुत्र मो0असलम अंसारी निवासी मोहल्ला कच्चा कटरा कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया। मामला दो सम्प्रदाय का होने के कारण तिलहर पुलिस के द्वारा एक बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर