अवैध शराब के निर्माण/ विक्रय एवं परिवहन के विरूद्व चलाया गया अभियान
अवैध शराब के निर्माण/ विक्रय एवं परिवहन के विरूद्व चलाया गया अभियान
सीतापुर.
जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार दुबे बताया कि आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 प्रयागराज के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण/ विक्रय एवं परिवहन के विरूद्व चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज सोमवार को जिलाधिकारी , सीतापर के दिशा निर्देश पर एवं उप आबकारी आयुक्त, लखनऊ प्रभार, लखनऊ के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी, सीतापुर के नेतृत्व में थाना महोली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अढौरी एवं कचूरी तथा थाना इमलिया सुल्तानपुर के ग्राम बीबीपुर व थाना हरगांव के ग्राम तेन्दआ तथा ग्राम खिमौना में आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा औचक छापेमारी की कार्यवाही करते हुये लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा लगभग 850 कि०ग्राम तैयार लहन, 05 भट्ठियों एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को मौके पर नष्ट किया गया
तथा 03 अभियुक्त, जिनके नाम निम्नवत् हैं-लक्ष्मी पत्नी भारत पासी, नि0 ग्राम बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर व अभिमन्यु पुत्रस्व० श्रीपाल पासी, नि0 ग्राम तेन्द्रआ थाना तालगांव, सीतापुर तथा सुरेश पुत्र प्रहलाद पासी, नि0 ग्राम तेन्दुआ, थाना तालगांव, सीतापुर को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि 03 अन्य अपराधी फरार रहें। इस प्रकार 06 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये।
इस प्रकार जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद सीतापुर में कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन आरम्भ होने से अद्यतन उपरोक्तानुसार अवैध मद्यनिष्कर्षण एवं विक्रय व परिवहन के विरूद्व आबकारी टीम द्वारा लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है एवं यह कार्यवाही अग्रिम निर्देशों तक सतत रूप से आगे भी जारी रहेगी।
शरद कपूर
आई एन ए न्यूज़ सीतापुर - उत्तर प्रदेश