कटरा पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय स्मैक तस्करों का किया खुलासा
कटरा पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय स्मैक तस्करों का किया खुलासा
शाहजहांपुर।
कटरा पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय स्मैक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पचास लाख रुपए की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कटरा प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिह बालियान के नेतृत्व मे सूचना के आधार पर थाना कटरा पुलिस ने कार्यवाही के दौरान भनपुरा पुलिया के पास से चार अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को 247 ग्राम स्मेक पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। इस सम्बन्ध मे अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कटरा पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो में आफताब पुत्र मच्छ्न खां नि. ग्राम रामपुर नवदिया थाना खुदागंज मोनिस खां पुत्र असलम खां नि. ग्राम बेहरा थाना फरीदपुर जिला बरेली अमन पुत्र मोईनुद्दीन नि. पडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली सलमान पुत्र बुद्ध खां नि. पडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली है। पुलिस ने इनके पास से 247 ग्राम स्मैक पाऊडर दो मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस व सुपर स्पलैन्डर नं. यूपी 25 सीएन 8141 व यूपी 25 सीए 3125 बरामद की है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हरपाल सिंह बालियान प्रभारी निरीक्षक कटरा, उप निरीक्षक विजय पाल सिह, का. अर्जुन सिह, अंकुर, मलिक, निर्मल सिंह, नितिन कुमार शामिल थे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर