भाजपा नेता साकेत मिश्रा ने थाने का घेराव कर उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा ज्ञापन
भाजपा नेता साकेत मिश्रा ने थाने का घेराव कर उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा ज्ञापन
महंत बजरंग मुनि महाराज उदासीन पर लगाए गंभीर आरोप, लोगों को प्रताड़ित करने की दी गई तहरीर
सीतापुर.
अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान सभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने शनिवार को जनपद के खैराबाद थाने का घेराव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंटिग की धज्जियां उड़ाते हुए किया, इस अवसर पर उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट को कस्बावासियों की ओर से एक ज्ञापन भी दिया एवं दो दर्जन लोगों के हस्ताक्षर से युक्त एक लिखित तहरीर खैराबाद थाने दी गई |
भाजपा नेता साकेत मिश्रा के नेतृत्व में दी गई तहरीर व ज्ञापन में कमाल सरायं उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि महाराज उदासीन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं |
तहरीर में कहा गया है कि यहल महंत कस्बावासियों को बेवजह प्रताड़ित कर रहे हैं, वर्षों से मकान व जमीन पर काबिज लोगों को मकान जमीन खाली करने की धमकी महंत बजरंग मुनि व उनके हथियारबंद साथी देते हैं | मकान जल्दी ना खाली करने की सूरत में महंत की ओर से बुलडोजर चलाने की धमकियां दी जा रही हैं | उपजिलाधिकारी सदर व थानाध्यक्ष खैराबाद से उचित वैधानिक कार्यवाही करने की प्रार्थना की गई है |

तहरीर पर आकाश कुमार, बहादुर लाल, पुत्तीलाल, अर्पणा शुक्ला, महेन्द्र कुमार, प्रवीण, जगदीश प्रसाद, श्री केशन,अजय शुक्ला, प्रहलाद, शत्रोहन, मुकेश, प्रभा मिश्रा, संगीता, मीरा, शिवम तिवारी व संजय तिवारी आदि के हस्ताक्षर हैं | घेराव के दौरान नगर ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे |
शरद कपूर
सीतापुर
महंत बजरंग मुनि महाराज उदासीन पर लगाए गंभीर आरोप, लोगों को प्रताड़ित करने की दी गई तहरीर
सीतापुर.
अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान सभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने शनिवार को जनपद के खैराबाद थाने का घेराव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंटिग की धज्जियां उड़ाते हुए किया, इस अवसर पर उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट को कस्बावासियों की ओर से एक ज्ञापन भी दिया एवं दो दर्जन लोगों के हस्ताक्षर से युक्त एक लिखित तहरीर खैराबाद थाने दी गई |
भाजपा नेता साकेत मिश्रा के नेतृत्व में दी गई तहरीर व ज्ञापन में कमाल सरायं उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि महाराज उदासीन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं |
तहरीर में कहा गया है कि यहल महंत कस्बावासियों को बेवजह प्रताड़ित कर रहे हैं, वर्षों से मकान व जमीन पर काबिज लोगों को मकान जमीन खाली करने की धमकी महंत बजरंग मुनि व उनके हथियारबंद साथी देते हैं | मकान जल्दी ना खाली करने की सूरत में महंत की ओर से बुलडोजर चलाने की धमकियां दी जा रही हैं | उपजिलाधिकारी सदर व थानाध्यक्ष खैराबाद से उचित वैधानिक कार्यवाही करने की प्रार्थना की गई है |

तहरीर पर आकाश कुमार, बहादुर लाल, पुत्तीलाल, अर्पणा शुक्ला, महेन्द्र कुमार, प्रवीण, जगदीश प्रसाद, श्री केशन,अजय शुक्ला, प्रहलाद, शत्रोहन, मुकेश, प्रभा मिश्रा, संगीता, मीरा, शिवम तिवारी व संजय तिवारी आदि के हस्ताक्षर हैं | घेराव के दौरान नगर ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे |
शरद कपूर
सीतापुर