नेशनल हाईवे के बहगुल नदी पुल पर लगा लंबा जाम, पुलिस ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को कराया पास
नेशनल हाईवे के बहगुल नदी पुल पर लगा लंबा जाम, पुलिस ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को कराया पास
शाहजहांपुर/कटरा.
मीरानपुर कटरा नेशनल हाईवे बहगुल नदी पुल के धंसने को एक पखवारा भी चुका है। परंतु अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बोर्ड के द्वारा नेशनल हाईवे बहगुल नदी पुल के धसे गड्ढे को भरवाने का कार्य नहीं कराया गया है। जिस कारण नेशनल हाईवे का यातायात प्रतिदिन अवरुद्ध हो रहा है। बीती रात्रि नेशनल हाईवे के बहगुल नदी पुल पर गड्ढे के कारण लंबा जाम लगा।
जाम में फंसे वाहनों को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रात में ही नेशनल हाईवे की यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिए के कटरा चौराहे पर से रूट डायवर्जन कर दिया। दिल्ली बरेली जाने वाले बड़े वाहनों को कटरा चौराहे से जलालाबाद रोड़ पर डायवर्ट कर दिया। छोटे वाहनों को कसरक हुलासनगरा होकर निकाला गया। इस दौरान बरेली से लखनऊ की ओर जाने वाले ट्रैफिक को फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने गढ़िया रंगीन जैतीपुर मार्ग से निकाला।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर/कटरा.
मीरानपुर कटरा नेशनल हाईवे बहगुल नदी पुल के धंसने को एक पखवारा भी चुका है। परंतु अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बोर्ड के द्वारा नेशनल हाईवे बहगुल नदी पुल के धसे गड्ढे को भरवाने का कार्य नहीं कराया गया है। जिस कारण नेशनल हाईवे का यातायात प्रतिदिन अवरुद्ध हो रहा है। बीती रात्रि नेशनल हाईवे के बहगुल नदी पुल पर गड्ढे के कारण लंबा जाम लगा।
जाम में फंसे वाहनों को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रात में ही नेशनल हाईवे की यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिए के कटरा चौराहे पर से रूट डायवर्जन कर दिया। दिल्ली बरेली जाने वाले बड़े वाहनों को कटरा चौराहे से जलालाबाद रोड़ पर डायवर्ट कर दिया। छोटे वाहनों को कसरक हुलासनगरा होकर निकाला गया। इस दौरान बरेली से लखनऊ की ओर जाने वाले ट्रैफिक को फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने गढ़िया रंगीन जैतीपुर मार्ग से निकाला।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर