कटरी में छुपकर असलहों की फैक्ट्री चला रहा गैंगस्टर अनिल यादव गिरफ्तार
कटरी में छुपकर असलहों की फैक्ट्री चला रहा गैंगस्टर अनिल यादव गिरफ्तार
थाने का टॉप टेन बदमाश है अनिल, पहले से चल रहे नौ मुकदमे
शाहजहांपुर।
अपराध पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगी पुलिस इनामी बदमाशो को पकड़कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने में लगी है। ताजा मामला शाहजहांपुर से है, जहां पुलिस ने कटरी में छिपकर असलहों की फैक्ट्री चला रहे एक गैंगेस्टर को पकड़कर जेल भेज दिया। उसके पास से भारी मात्रा के बने तथा अधबने असलहे भी बरामद हुए।
मदनापुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बेहगुल नदी के किनारे कटरी के गांव पंखाखेड़ा में अवैध असलहा फैक्ट्री चलने की जानकारी मिली तो मौके पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा। जहां थाना गढ़िया रंगीन के ग्राम रूद्रपुर का रहने वाले अनिल यादव को असलहा बनाते पकड़ा। मौके से पुलिस को बड़ी मात्रा में निर्मित तथा अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए। साथ ही असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अनिल यादव थाने का टॉप टेन अपराधी है। उसके खिलाफ अलग अलग थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। यह गढ़िया रंगीन थाने में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन टीम लगाई थी। शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ एसआई सुरेन्द्र सिंह, का. दीपक, का. सौरभ, का. आशु, का. कुलदीप शामिल थे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
थाने का टॉप टेन बदमाश है अनिल, पहले से चल रहे नौ मुकदमे
शाहजहांपुर।
अपराध पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगी पुलिस इनामी बदमाशो को पकड़कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने में लगी है। ताजा मामला शाहजहांपुर से है, जहां पुलिस ने कटरी में छिपकर असलहों की फैक्ट्री चला रहे एक गैंगेस्टर को पकड़कर जेल भेज दिया। उसके पास से भारी मात्रा के बने तथा अधबने असलहे भी बरामद हुए।
मदनापुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बेहगुल नदी के किनारे कटरी के गांव पंखाखेड़ा में अवैध असलहा फैक्ट्री चलने की जानकारी मिली तो मौके पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा। जहां थाना गढ़िया रंगीन के ग्राम रूद्रपुर का रहने वाले अनिल यादव को असलहा बनाते पकड़ा। मौके से पुलिस को बड़ी मात्रा में निर्मित तथा अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए। साथ ही असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अनिल यादव थाने का टॉप टेन अपराधी है। उसके खिलाफ अलग अलग थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। यह गढ़िया रंगीन थाने में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन टीम लगाई थी। शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ एसआई सुरेन्द्र सिंह, का. दीपक, का. सौरभ, का. आशु, का. कुलदीप शामिल थे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर