बाबा बजरंग मुनि महाराज उदासीन ने भाजपा नेता साकेत मिश्रा पर किया पलटवार, लगाई आरोपों की झड़ी
बाबा बजरंग मुनि महाराज उदासीन ने भाजपा नेता साकेत मिश्रा पर किया पलटवार, लगाई आरोपों की झड़ी
हजारों संतो व जनमानस के साथ खैराबाद थाने पहुंच कर जिलाधिकारी को संबोधित दिया ज्ञापन
सीतापुर.
खैराबाद नगर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि उदासीन जी के नेतृत्व में साकेत मिश्रा के विरोध में हजारों की संख्या में संत समाज व हिंदू समाज के लोगों ने साकेत मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाए। बीते 12/9/2020 को साकेत मिश्रा ने महंत बजरंग मुनि उदासीन जी के खिलाफ घुसपैठिया व कई अन्य अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपने चंद लोगों के साथ थाने का घेराव किया था।
जिससे संत समाज व हिंदुओं में साकेत मिश्रा के प्रति काफी आक्रोश था. उसी के चलते महंत बजरंग मुनि उदासीन के आवाहन पर हजारों की तादाद में संत समाज व हिंदुओं ने थाने का घेराव कर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट को दिया गया | जिसमें कहा गया है कि कमाल सरायं उदासीन आश्रम खैराबाद की अति प्राचीन उदासीन सम्प्रदाय की संगत है, जिसकी कृषि योग्य भूमि एवं मकानों पर नगर व क्षेत्र के कुछ अराजक व आपराधिक किस्म के लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा है |

कब्जा मुक्त कराने के लिए कब्जेदारों को विधिवत न्यायालय के माध्यम से नोटिस भेजा गया है, जबकि भाजपा नेता साकेत मिश्रा का आरोप है कि मंहत व उनके लोग कब्जेदारों को डरा धमका रहे हैं जो कि सरासर झूठा आरोप है | फिलहाल महंत बजरंग मुनि महाराज उदासीन सम्प्रदाय व भाजपा नेता साकेत मिश्रा के मध्य यह वाकयुद्ध व एक दूसरे के प्रति धरना प्रदर्शन दिलचस्प दौर में पहुँच गई है, महंत जहां संगत की संपत्ति को कब्जेदारों से छुड़ाने पर अमादा हैं, वहीं साकेत मिश्रा इन्हीं चंद लोगों की बातों पर भरोसा कर मोर्चा खोल रहे हैं |
शरद कपूर
सीतापुर
हजारों संतो व जनमानस के साथ खैराबाद थाने पहुंच कर जिलाधिकारी को संबोधित दिया ज्ञापन
सीतापुर.
खैराबाद नगर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि उदासीन जी के नेतृत्व में साकेत मिश्रा के विरोध में हजारों की संख्या में संत समाज व हिंदू समाज के लोगों ने साकेत मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाए। बीते 12/9/2020 को साकेत मिश्रा ने महंत बजरंग मुनि उदासीन जी के खिलाफ घुसपैठिया व कई अन्य अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपने चंद लोगों के साथ थाने का घेराव किया था।
जिससे संत समाज व हिंदुओं में साकेत मिश्रा के प्रति काफी आक्रोश था. उसी के चलते महंत बजरंग मुनि उदासीन के आवाहन पर हजारों की तादाद में संत समाज व हिंदुओं ने थाने का घेराव कर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट को दिया गया | जिसमें कहा गया है कि कमाल सरायं उदासीन आश्रम खैराबाद की अति प्राचीन उदासीन सम्प्रदाय की संगत है, जिसकी कृषि योग्य भूमि एवं मकानों पर नगर व क्षेत्र के कुछ अराजक व आपराधिक किस्म के लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा है |

कब्जा मुक्त कराने के लिए कब्जेदारों को विधिवत न्यायालय के माध्यम से नोटिस भेजा गया है, जबकि भाजपा नेता साकेत मिश्रा का आरोप है कि मंहत व उनके लोग कब्जेदारों को डरा धमका रहे हैं जो कि सरासर झूठा आरोप है | फिलहाल महंत बजरंग मुनि महाराज उदासीन सम्प्रदाय व भाजपा नेता साकेत मिश्रा के मध्य यह वाकयुद्ध व एक दूसरे के प्रति धरना प्रदर्शन दिलचस्प दौर में पहुँच गई है, महंत जहां संगत की संपत्ति को कब्जेदारों से छुड़ाने पर अमादा हैं, वहीं साकेत मिश्रा इन्हीं चंद लोगों की बातों पर भरोसा कर मोर्चा खोल रहे हैं |
शरद कपूर
सीतापुर