विद्यालय प्रबंधक ने वानर को मारी गोली, मुकदमा दर्ज, कई संगठनों ने खोला मोर्चा
विद्यालय प्रबंधक ने वानर को मारी गोली, मुकदमा दर्ज, कई संगठनों ने खोला मोर्चा
सीतापुर.
महोली कस्बे के नामी गिरामी स्कूल प्रबंधक को एक वानरराज ( बंदर) को गोली मारना मंहगा पड़ गया, बजरंगदल, हिन्दू युवा वाहिनी व भारतीय किसान यूनियन ( राष्ट्रशक्ति) जैसे नगर के कई संगठनों एवं सभ्रांत नागरिकों ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एकजुट होकर महोली कोतवाली में लिखित तहरीर दी है, पुलिस ने विद्यालय प्रबंधक को हिरासत में लेकर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मृतक वानर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
महोली कस्बे के लाइफ वर्ड स्कूल के प्रबंधक बी. एस. थामस ने गुरूवार की दोपहर में दीवार पर बैठे कुछ बंदरों को अकारण ही अपनी छर्रे वाली बंदूक से गोली मार दी, जिससे एक बंदर की गोली लगने से मृत्यु हो गई तथा एक बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया है | कस्बे में यह समाचार फैलते ही कई संगठनों ने प्रबंधक बी. एस. थामस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, कस्बावासियों का कहना है कि बी. एस. थामस इससे पूर्व भी कई वन्य जीवों की ऐसे ही हत्या कर चुके हैं | हिन्दू युवा वाहिनी, बजरंगदल व भारतीय किसान यूनियन ( राष्ट्रशक्ति) ने स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध महोली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस ने बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व स्कूल प्रबंधक बी. एस. थामस पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है |
शरद कपूर
सीतापुर
सीतापुर.
महोली कस्बे के नामी गिरामी स्कूल प्रबंधक को एक वानरराज ( बंदर) को गोली मारना मंहगा पड़ गया, बजरंगदल, हिन्दू युवा वाहिनी व भारतीय किसान यूनियन ( राष्ट्रशक्ति) जैसे नगर के कई संगठनों एवं सभ्रांत नागरिकों ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एकजुट होकर महोली कोतवाली में लिखित तहरीर दी है, पुलिस ने विद्यालय प्रबंधक को हिरासत में लेकर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मृतक वानर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
![]() |
बंदर को गोली मारने वाले स्कूल प्रबंधक बी एस थामस |
महोली कस्बे के लाइफ वर्ड स्कूल के प्रबंधक बी. एस. थामस ने गुरूवार की दोपहर में दीवार पर बैठे कुछ बंदरों को अकारण ही अपनी छर्रे वाली बंदूक से गोली मार दी, जिससे एक बंदर की गोली लगने से मृत्यु हो गई तथा एक बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया है | कस्बे में यह समाचार फैलते ही कई संगठनों ने प्रबंधक बी. एस. थामस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, कस्बावासियों का कहना है कि बी. एस. थामस इससे पूर्व भी कई वन्य जीवों की ऐसे ही हत्या कर चुके हैं | हिन्दू युवा वाहिनी, बजरंगदल व भारतीय किसान यूनियन ( राष्ट्रशक्ति) ने स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध महोली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस ने बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व स्कूल प्रबंधक बी. एस. थामस पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है |
शरद कपूर
सीतापुर