सेंट मेरी स्कूल पर हल्ला बोल, पैरेंट्स को अधिक संख्या में देख स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का मुख्य द्वार कराया बंद
सेंट मेरी स्कूल पर हल्ला बोल, पैरेंट्स को अधिक संख्या में देख स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का मुख्य द्वार कराया बंद
आगरा. आज पापा टीम के साथ सैकड़ो पैरेंट्स बरौली अहीर स्थित सेंट मैरी स्कूल पहुचें, पैरेंट्स को अधिक संख्या में देख सेंट मेरी स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का मुख्य द्वार बन्द करवा दिया. पापा टीम के दो सदस्यों ने स्कूल प्रबधन से बात की. स्कूल प्रबंधन का कहना था कि वे सहयोग कर रहे हैं लेकिन पैरेंट्स का कहना था कि एकमुश्त फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है, अन्यथा टैस्ट के रिजल्ट रोक लिये जाने की बात भी कही जा रही है और बोर्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म नही भरवाया जायेगा.
स्कूल प्रबंधन ने समय ज्यादा हो जाने पर सभी पैरेंट्स को कल आने को कहा और शासन के आदेश के अनुसार ही सहयोग करने को कहा. टीम पापा के मनोज शर्मा ने कहा कि इस स्कूल में कंस्ट्रक्शन का काम चालू है. इसके लिये पैसे है स्कूल के पास और टीचर को सेलरी बच्चों की फीस आने पर देंगे. शोभित जेटली ने कहा कि स्कूल वाले प्रशासन और प्रेस को गलत सूचना देते हैं. यदि जांच की जाए तो बड़े बड़े स्कूल शासन के आदेश का उल्लंघन करते पाए जायेंगे, मनोज गोयल ने कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन ने पैरेंट्स को सहयोग नही किया तो पापा टीम अपने पूरे दल बल के साथ इस स्कूल के ख़िलाफ़ हल्ला बोलेगी. इस बीच अरुण भाटिया, दीपक वर्मा, स्वाति सिंह, संदीप, अमर सिंह, अरुण मिश्रा, प्रवीण सक्सेना, सुमित सक्सेना दीपक सरीन आदि मौजूद रहे.
एडिटर इन चीफ
आईएनए न्यूज़ एजेंसी