सिपाही ललित ने दरोगा रामौतार के मारी गोली, हालत गंभीर
गोलियों की आवाज से थर्राई उझानी कोतवाली...
सिपाही ललित ने दरोगा रामौतार के मारी गोली, हालत गंभीर
सिपाही द्वारा छुट्टी मांगने को लेकर हुआ दरोगा से विवाद
बदायूं.
यूपी के बदायूं जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक सिपाही ने छुट्टी को लेकर एस•एस•आई• को गोली मारी दी। जिसके बाद ख़ुद को भी गोली मारकर ली है। कोतवाली के अंदर खाकी की गोलीबारी से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें बरेली रेफर किया गया. SSI की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि आज कुछ घंटों पहले ही सिपाही ललित ने छुट्टी को लेकर हुई कहा सुनी के बाद एस•एस•आई• रामौतार को गोली मारी दी. जिसके बाद सिपाही ललित ने खुद भी गोली मारी. आनन-फानन दोनों को जिला अस्पताल भर्ती किया गया. जहाँ SSI हालत खराब होने के करण उन्हें बरेली रेफर किया. SSI रामौतर की हालत गंभीर बनी हुई है।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने मीडिया को जानकारी दी कि छुट्टी को लेकर सिपाही ने एस•एस•आई• को गोली मारी. जिसके बाद ख़ुद को भी गोली मार ली है. दोनों को बरेली भेजा गया।
सालिम रियाज़
ब्यूरो चीफ, बदायूं
आईएनए न्यूज़ एजेंसी
सिपाही ललित ने दरोगा रामौतार के मारी गोली, हालत गंभीर
सिपाही द्वारा छुट्टी मांगने को लेकर हुआ दरोगा से विवाद
बदायूं.
यूपी के बदायूं जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक सिपाही ने छुट्टी को लेकर एस•एस•आई• को गोली मारी दी। जिसके बाद ख़ुद को भी गोली मारकर ली है। कोतवाली के अंदर खाकी की गोलीबारी से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें बरेली रेफर किया गया. SSI की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
![]() |
फोटो- एसएसआई रामौतार |
![]() |
फोटो- सिपाही ललित |
सालिम रियाज़
ब्यूरो चीफ, बदायूं
आईएनए न्यूज़ एजेंसी