रेलवे सुरक्षा बल ने मालगाड़ी से गेहूं चुराने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल ने मालगाड़ी से गेहूं चुराने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर।
बीते दिनों रेलवे मालगाड़ी से गेहूं चुराने वाले चार अभियुक्तों को आज रेलवे सुरक्षा बल शाहजहांपुर गिरफ्तार कर लिया। बता दें मुखबिर की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल की पुलिस बंथरा स्टेशन पहुंची,जहा मुखबिर खास मिला, जिसने बताया कि जिन व्यक्तियों ने दिनांक बीती 10 को रेलवे स्टेशन बंथरा पर मालगाड़ी से गेहूं चोरी किया था वे व्यक्ति आज अपनी रिश्तेदारी में जाने वाले हैं।मुखबिर खास की बात पर विश्वास कर हाईवे पर पहुंचे तो मुखबिर खास ने दूर से इशारा करके बताया कि यही वे व्यक्ति हैं जिसने बंथरा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से गेहूं चोरी किया था ।
जिनको रेलवे सुरक्षा बल के जा बाजो ने अपनी हिकमत अमली कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में क्रमश विमला उर्फ विमलेश कुमार पुत्र रामचंद्र गाव-दलेलापुर थाना- तिलहर जिला - शाहजहांपुर,कमलेश पुत्र ओमप्रकाश उर्फ दीनदयाल पता -उपरोक्त ,शिवम वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा उर्फ ढोला पता -उपरोक्त ,राम रहीश वर्मा पुत्र सुखलाल उर्फ सीताराम पता उपरोक्त अनुसार को गिरफ्तार कर दिनांक 10/09/020 को पंजीकृत ccno -09/020 अंतर्गत धारा 3RP(UP)Act से पर समय 20:10 बजे प्र.सं. 32 पर संबद्ध किया गया ।मुकदमे में वांछित शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी अमल में लाई जाएगी गिरफ्तार मुलजिमो को समय सेअपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / उत्तर रेलवे / बरेली / की अदालत में पेश किया जाएगा ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर।
बीते दिनों रेलवे मालगाड़ी से गेहूं चुराने वाले चार अभियुक्तों को आज रेलवे सुरक्षा बल शाहजहांपुर गिरफ्तार कर लिया। बता दें मुखबिर की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल की पुलिस बंथरा स्टेशन पहुंची,जहा मुखबिर खास मिला, जिसने बताया कि जिन व्यक्तियों ने दिनांक बीती 10 को रेलवे स्टेशन बंथरा पर मालगाड़ी से गेहूं चोरी किया था वे व्यक्ति आज अपनी रिश्तेदारी में जाने वाले हैं।मुखबिर खास की बात पर विश्वास कर हाईवे पर पहुंचे तो मुखबिर खास ने दूर से इशारा करके बताया कि यही वे व्यक्ति हैं जिसने बंथरा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से गेहूं चोरी किया था ।
जिनको रेलवे सुरक्षा बल के जा बाजो ने अपनी हिकमत अमली कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में क्रमश विमला उर्फ विमलेश कुमार पुत्र रामचंद्र गाव-दलेलापुर थाना- तिलहर जिला - शाहजहांपुर,कमलेश पुत्र ओमप्रकाश उर्फ दीनदयाल पता -उपरोक्त ,शिवम वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा उर्फ ढोला पता -उपरोक्त ,राम रहीश वर्मा पुत्र सुखलाल उर्फ सीताराम पता उपरोक्त अनुसार को गिरफ्तार कर दिनांक 10/09/020 को पंजीकृत ccno -09/020 अंतर्गत धारा 3RP(UP)Act से पर समय 20:10 बजे प्र.सं. 32 पर संबद्ध किया गया ।मुकदमे में वांछित शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी अमल में लाई जाएगी गिरफ्तार मुलजिमो को समय सेअपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / उत्तर रेलवे / बरेली / की अदालत में पेश किया जाएगा ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर