ग्रामीण परिवेश में रहकर पीसीएस परीक्षा पास की
ग्रामीण परिवेश में रहकर पीसीएस परीक्षा पास की
सभी बेटियों को भी अंकिता शुक्ला से लेनी चाहिए प्रेरणा
शाहजहांपुर।
भावलखेड़ा विकास खण्ड के ग्राम सुजातपुर निवासी अनिल शुक्ला की बेटी अंकिता शुक्ला का पीसीएस में चयन हुआ है। अंकिता को पहली पोस्टिंग नगर आयुक्त के पद पर मिलेगी। अंकिता शुक्ला से हुई बात में उन्होंने बताया कि उन्होंने 10वी व 12 वी डॉन एन्ड डोना स्कूल से पास किया तथा बीए गांधी फैज ए आम कॉलेज से तथा एमए लखनऊ यूनिवर्सिटी से पास किया।
उन्होंने बताया गांव में रहकर ही उन्होंने तैयारी की है। इस समय वह राजनीति शास्त्र में पीएचडी कर रही है। उन्होंने अपने माता व चाचा की प्रेरणा से सफलता पाई है। अंकिता शुक्ला के पीसीएस चयन होने पर गांव में उनके घर पर बधाई देने बालों तांता लगा हुआ है। तथा रिस्तेदारों द्वारा फोन पर बधाई दी जा रही है। पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
सभी बेटियों को भी अंकिता शुक्ला से लेनी चाहिए प्रेरणा
शाहजहांपुर।
भावलखेड़ा विकास खण्ड के ग्राम सुजातपुर निवासी अनिल शुक्ला की बेटी अंकिता शुक्ला का पीसीएस में चयन हुआ है। अंकिता को पहली पोस्टिंग नगर आयुक्त के पद पर मिलेगी। अंकिता शुक्ला से हुई बात में उन्होंने बताया कि उन्होंने 10वी व 12 वी डॉन एन्ड डोना स्कूल से पास किया तथा बीए गांधी फैज ए आम कॉलेज से तथा एमए लखनऊ यूनिवर्सिटी से पास किया।
उन्होंने बताया गांव में रहकर ही उन्होंने तैयारी की है। इस समय वह राजनीति शास्त्र में पीएचडी कर रही है। उन्होंने अपने माता व चाचा की प्रेरणा से सफलता पाई है। अंकिता शुक्ला के पीसीएस चयन होने पर गांव में उनके घर पर बधाई देने बालों तांता लगा हुआ है। तथा रिस्तेदारों द्वारा फोन पर बधाई दी जा रही है। पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर