बिजली के खंभे में करंट उतरने से गौवंश की मौत
बिजली के खंभे में करंट उतरने से गौवंश की मौत
सीतापुर।
गुरूवार की सुबह से हो बारिश के मध्य ही बिजली के खंभे में करेंट उतर आने से एक गौवंश इसकी चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही गौवंश की मौत हो गई।
जनपद के खैराबाद कस्बे में मोहल्ला रौजा दरवाज़ा में बुढ़ऊ बाबा की मजार के निकट लगे बिजली के खंभे में अचानक करंट उतर आया जिससे वहीं पर घास चर रही एक गाय माता के करंट वाले विद्युत पोल की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना देख वहां मौजूद लोगों ने विद्युत विभाग को तत्काल सूचित कर मोहल्ले की बिजली कटवाई, गनीमत यह रही कि करंट वाले खंभे से कोई मानव क्षति नहीं हुई।
शरद कपूर
सीतापुर