विभिन्न्न समस्याओं को लेकर किसानों का तहसील परिसर में प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
कानपुर।
जनपद में किसानों की समस्या को लेकर के आज किसान यूनियन संगठन के द्वारा तहसील परिसर लेकर कोतवाली गेट पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया किया हालांकि किसानों का यह प्रदर्शन जारी रहा और भारी पुलिस बल के कारण को तहसील गेट के पास पुलिस के द्वारा रोका गया है और वहीं पर उपजिलाधिकारी को राष्ट्पति सम्बंधित ज्ञापन लिया गया है जहां सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा देते हुए बताया है कि प्रदेश सरकार के द्वारा और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के हित में जो विधेयक लाया गया है वह किसान विरोधी है किसान इस विधेयक में सिर्फ बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा जिस पर किसानों ने जोरदार विरोध प्रदशर्न करते रहे।
किसान यूनियन के द्वारा आज घाटमपुर तहसील में किसान हुआ बेरोजगारों की समस्या को लेकर के विरोध प्रदर्शन किया है वहीं भारी पुलिस बल के कारण तहसील परिसर पहुँचने से पहले तहसील परिसर में मौजूद पुलिस बल ने रोका गया।
वहीं पर उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शमीम रजा ऊर्फ भोलू बादशाह के द्वारा बताया गया है कि प्रदेश सरकार के द्वारा किसान व नौजवानों की समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है जिससे प्रदेश का बेरोजगारों और किसानों की समस्या को समय-समय पर उठाया जा रहा है लेकिन फिर भी सरकार उनकी समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है।
आईएनए न्यूज़ एजेंसी, कानपुर