कुपोषित परिवार की आय का स्रोत बनेंगी गाय- नोडेल अधिकारी जितेंद्र कुमार
कुपोषित परिवार की आय का स्रोत बनेंगी गाय- नोडेल अधिकारी जितेंद्र कुमार
शाहजहाँपुर। नोडेल अधिकारी जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन, उ0प्र0 पुनर्गठन समन्वय, भाषा, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग ) ने कलेक्ट्रेट परिसर में कुपोषित परिवार के लाभार्थी को गाय वितरित करने के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने पूनम, अभिषेक, काजल, रामसागर विकास खण्ड निगोही एवं गुड़िया , अतुल,सूरज विकास खण्ड सिंधौली के कुपोषित परिवार के लाभार्थियों को गाय एवं पोषण टोकरी तथा प्रमाण पत्र और सहजन का पेड़ वितरित कर सम्मानित किया।
नोटर अधिकारी ने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार ने कुपोषित परिवार केा निशुल्क गाय देना का आदेश जारी किया है। प्रदेश सरकार ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए है कि बाल विकास पुष्टाहार विभाग से समन्वय स्थापित कर इच्छुक कुपोषित परिवारों को निराश्रित गोवंश उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा है कि प्रदेश सरकार ने यह भी निर्देश जारी किए है कि जिन कुपोषित परिवार को निराश्रित गोवंश उपलब्ध कार्य जाएगा। उसके साथ गोवंश पालन पोषण हेतु प्रति दिन के हिसाब से 30 रुपये अर्थात माह माह में 900 रुपये देने के निर्देश दिए है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम सेवक द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सतीश मिश्रा, डीएपओ आदर्श कुमार, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर