जैतीपुर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों का किया पर्दाफाश, दो चोर भी दबोचे
जैतीपुर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों का किया पर्दाफाश, दो चोर भी दबोचे
अवैध असलहा सहित छह मोटर साइकिल बरामद
शाहजहांपुर।
थाना जैतीपुर पुलिस टीम को बडी सफलता मिली है। पुलिस टीम द्वारा गोहापुर बहगुल नदी पुल पार तिराहे पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को चोरी की मोटसाइकिल व एक देशी रायफल 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर बहगुल नदी किनारे झाडियों से पांच अदद मोटर साइकिले जो जनपद नोएडा जनपद बरेली जनपद मुरादाबाद जनपद बदांयू से चुराई हुयी बरामद की गयी। इस सम्बन्ध मे थाना जैतीपुर पर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पकडे गये अभियुक्त आपराधिक व शातिर किस्म के है। जो अलग-अलग जनपदों मे गार्ड की नौकरी करते है तथा जहाँ पर डयूटी करते है उसी के आस पास से मोटरसाईकिल चोरी करके ले आते है व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र मे बेच देते है। इनका यही पेशा है तथा अपराध से अर्जित धन से मौज मस्ती करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तो में ब्रहमस्वरूप उर्फ लल्ला पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम खुरमानपुर थाना जैतीपुर शेरपाल पुत्र सेवा राम निवासी ग्राम रमपुरिया न्यूरिया थाना जैतीपुर है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहरावत थाना जैतीपुर उप निरीक्षक संजीव कुमार विपिन कुमार का. गौरव तोमर नासिर खां विशाल अष्टवाल उज्जवल बालियान है।
फैयाज़ उद्दीन, शाहजहांपुर