6 घंटे में चोरी की घटना के आरोपितों को किया गिरफ्तार, माल भी बरामद
6 घंटे में चोरी की घटना के आरोपितों को किया गिरफ्तार, माल भी बरामद
शाहजहाँपुर.
एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर्णा गौतम, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एंव परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में थाना तिलहर को बड़ी कामयाबी मिली ।
थाना तिलहर के ग्राम गोपालपुर ठिठोरा मे L&T कम्पनी AMP के सोलर प्लांट से शनिवार-रविवार मध्यरात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा सोलर प्लेट आदि समान चोरी कर लिए गये थे.

जिसकी सूचना राम किशोर दांगी पुत्र श्याम सिंह दांगी निवासी ग्राम खजुरिया रामदास, बैरासिया भोपाल मध्य प्रदेश ने थाना तिलहर दी गई. सूचना पर मु0 पंजीकृत किया गया था।

थाना तिलहर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए चैकिंग प्रारम्भ की गयी. चैकिग के दौरान एक टवेरा गाड़ी संख्या UP 27 AE 8550 बैरग काली को गोपालपुर पुल के पास रोककर चैक किया गया तो उसमें चोरी हुई 2 सोलर प्लेट 6X4 330 330 WATT मय अभियुक्तगणो को रंगे हाथो चोरी की गई 2 सोलर प्लेट माल सहित के गिरफ्तार किया । थाना तिलहर पुलिस द्वारा सूचना के 6 घण्टे के अन्दर ही चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगणो को रंगे हाथो गिरफ्तार किया ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर.
एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर्णा गौतम, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एंव परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में थाना तिलहर को बड़ी कामयाबी मिली ।
थाना तिलहर के ग्राम गोपालपुर ठिठोरा मे L&T कम्पनी AMP के सोलर प्लांट से शनिवार-रविवार मध्यरात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा सोलर प्लेट आदि समान चोरी कर लिए गये थे.

जिसकी सूचना राम किशोर दांगी पुत्र श्याम सिंह दांगी निवासी ग्राम खजुरिया रामदास, बैरासिया भोपाल मध्य प्रदेश ने थाना तिलहर दी गई. सूचना पर मु0 पंजीकृत किया गया था।

थाना तिलहर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए चैकिंग प्रारम्भ की गयी. चैकिग के दौरान एक टवेरा गाड़ी संख्या UP 27 AE 8550 बैरग काली को गोपालपुर पुल के पास रोककर चैक किया गया तो उसमें चोरी हुई 2 सोलर प्लेट 6X4 330 330 WATT मय अभियुक्तगणो को रंगे हाथो चोरी की गई 2 सोलर प्लेट माल सहित के गिरफ्तार किया । थाना तिलहर पुलिस द्वारा सूचना के 6 घण्टे के अन्दर ही चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगणो को रंगे हाथो गिरफ्तार किया ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर