किसान निधि में धोखाधड़ी करने वाले पांच गिरफ्तार, 5 लैपटॉप बरामद
किसान निधि में धोखाधड़ी करने वाले पांच गिरफ्तार, लैपटॉप बरामद
शाहजहांपुर।
जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जनपद में हुए किसान निधि में धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुए मीडिया को जानकारी देते हुए बताया , कि किसान निधि में धोखा धड़ी कर गबन करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ हो गया है। एसपी के निर्देश पर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 3 लैपटॉप/कंप्यूटर उपकरण भी बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा गिरफ्तार अभियुक्त अपात्र किसानों के खातों में किसान निधि का पैसा भेज कर ठग रहे थे किसानों को। जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा संविदा कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था.
खेल का पर्दाफाश हो गया है और इस संबंध में विशेष जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा पुलिस ने जांच में 200 अपात्र किसान के पैसे का खेल उजागर किया है. जिस पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने रोक लगाई है । मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा यह सभी लोग किसानों को ठगने का काम प्लानिंग के साथ करते थे इनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी ।
फ़ैयाज़ उद्दीन
आईएनए न्यूज़, शाहजहाँपुर