अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 9 घायल
अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 9 घायल
सभी लोग एक टेंपो में बैठकर मछली मारने सरयू नदी के ढेमवा घाट जा रहे थे
अयोध्या।
अयोध्या जनपद के थाना रौनाही क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर सोहावल चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 लोगों की मौत और 9 लोग घायल हो गए हैं। सभी लोग एक ऑटो से सरयू नदी के ढेमवा घाट पर मछली मारने जा रहे थे। बताया जाता है कि हादसा उस समय हुआ जब टेंपो चालक रास्ता भटक कर आगे निकल गया और फिर वापस आते समय विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
राम नगरी अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही थाना अंतर्गत सोहावल चौराहे के पास आज सुबह भीषण सड़क हादसे में टेंपो सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग जख्मी हो गए. हादसा उस समय हुआ जब टेंपो चालक रास्ता भटक कर आगे निकल गया और फिर वापस आते समय विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई .जबकि एक की मौत जिला अस्पताल लाते समय हुई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी के मुताबिक हादसे के शिकार सभी लोग जनपद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा के रहने वाले हैं और सरयू ढेमवा घाट पुल पर मछली पकड़ने के लिए निकले थे। टेंपो में कुल 13 लोग सवार थे। सुबह-सुबह टेंपो चालक रास्ता भटक गया। जिसकी वजह से सभी टेंपो सहित विपरीत दिशा में लौटने लगे जिसके कारण टेंपो का सामना एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गया।
इस हादसे में हीरालाल 60 वर्ष निवासी भदरसा थाना पूराकलंदर और 3 अन्य युवकों की मौत हो गई।जबकि दीपक, लक्ष्मण, रामपाल राजकुमार, रामू, किच्चू, संत कुमार घायल हो गए। घायल 9 व्यक्तियों में एक 60 वर्षीय वृद्ध और एक 35 वर्षीय युवक राजकुमार को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। शेष का इलाज अयोध्या जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि थाना पूराकंलदर क्षेत्र के निषाद समुदाय के 13 लोग टैंपो पर बैठकर सोहावल तहसील के ढेमवा घाट पर मछली पकड़ने जा रहे थे। तभी एनएच 28 लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर थाना रौनाही के सोहावल के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी निषाद समुदाय के लोग सरयू मेंं मछली पकड़ते थे।
***********************
मृतक व्यक्तियों की सूची...
1. हीरालाल पुत्र उदयराज उम्र 60 वर्ष निवासी भदरसा थाना पूराकलंदर अयोध्या
2. शिव कुमार पुत्र राम जगत उम्र 32 वर्ष निवासी पुरानी बरदहिया भदरसा बाहर पिपरा ताल थाना पूरा कलंदर अयोध्या
3. सोनू पुत्र टिल्लू उम्र 35 वर्ष निवासी भदरसा थाना पूरा कलंदर अयोध्या
4.अज्ञात पुरुष
घायल व्यक्तियों की सूची...
1. दीपक पुत्र हीरालाल उम्र 24 वर्ष निवासी भदरसा थाना पुराकलंदर
2. भगेलु पुत्र छोटई उम्र 60 वर्ष निवासी उपरोक्त (रेफर लखनऊ)
3. लक्ष्मण पुत्र रामजियावन उम्र 22 वर्ष निवासी उपरोक्त
4. रामपाल पुत्र विश्वनाथ उम्र 40 वर्ष निवासी उपरोक्त
5.धर्मपाल पुत्र शंभू लाल उम्र 30 वर्ष निवासी उपरोक्त
6.राजकुमार पुत्र बिहारीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी नेपुरा भदरसा पूराकलंदर(रेफर लखनऊ)
7.रामू पुत्र छेदीलाल उम्र 50 वर्ष निवासी भदरसा थाना पूराकलंदर
8.किचन्नू पुत्र लालता उम्र 27 वर्ष निवासी उपरोक्त
9.संत कुमार निषाद पुत्र चेतू निषाद उम्र 56 वर्ष
देव बक्श वर्मा
आई एन ए न्यूज़ अयोध्या - उत्तर प्रदेश