21 सितम्बर को जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर प्रदर्शन करेगी सपा : तनवीर खाँ
21 सितम्बर को जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर प्रदर्शन करेगी सपा : तनवीर खाँ
शाहजहांपुर।
समाजवादी पार्टी की एक विशेष बैठक आज पार्टी कार्यालय जिलाध्यक्ष तनवीर खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 21 सितम्बर को जनपद की सभी तहसीलों पर प्रदेश की भाजपा सरकार में युवाओं की बढ़ती हुई बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में हुई अनियमितताएं और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार किसानों, नौजावनों, महिलाओं और व्यापारियों के साथ लगातार अनदेखी कर रही है। इस सरकार मे सरकारी मशीनरी भी जनता का उत्पीड़न कर रही है। अब सपा के लोग इस भ्रष्टाचार और अत्याचारी सरकार के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे। 21 सितम्बर को सभी तहसीलों पर सपाई प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेंजेगे। पूर्व प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उ.प्र. की भाजपा सरकार में पूरी तरह से जंगलराज कायम हो चुका है। प्रदेश के हालात बद से बदतर हो चुके है। अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सै. रिजवान अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर आमादा है। जनता के अंदर दहशत पैदा करने का काम किया जा रहा है। इस बीच संचालन नवनीत यादव ने किया। इस मौके पर रणंजय यादव, कपिल वर्मा, गायत्री वर्मा, विनोद राठौर, इम्त्यिाज मंसूरी, ओमगुप्ता, अजफर अली खां, अशोक यादव, सुखवीर चौहान, अवधेश पाल, अब्दुल कादिर खां, संजीव वर्मा, प्रदीप तिवारी, हफीज अंसारी, अतिउल्ला सिद्दीकी, शादाब खां, राजेंद्र गुर्जर, राजीव वर्मा, विपिन यादव, सरोज कश्यप आदि मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर