विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 10 लाभार्थियों को टूलकिट तथा ऋण स्वीकृत पत्र दिए गए
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 10 लाभार्थियों को टूलकिट तथा ऋण स्वीकृत पत्र दिए गए
अपने साथ साथ अन्य लोगो को भी अपने व्यवसाय के प्रति प्रेरित करेः- निधि गुप्ता वत्स
हरदोई.
जगत शिल्पी विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 10 लाभार्थियों को मुद्रा योजनान्तर्गत 5 लाख रूपये के ऋ़ण स्वीकृत पत्र एवं टूलकिट का वितरण किया तथा साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त 5 लाभार्थियों को टूलकिट का भी वितरण किया गया।
इस प्रकार मुद्रा योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी राज मिस्त्री संजीव कुमार, नाई ओमकार, रोहित, शिव मंगल, राहत अली, सोनार साकेत कुमार, बढई शिव कुमार, अमन शर्मा, अशोक कुमार तथा कुम्हार सच्चिदानन्द को रू0 5 लाख के ऋण स्वीकृत पत्र तथा टूलकिट प्रदान की।
इसी प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी नाई राजा, सरोज कुमार, राजमिस्त्री मनोज कुमार, बढ़ई राकेश कुमार, मोची मो0 नसीम को टूलकिट प्रदान की गयी।
उन्होने समस्त लाभार्थियो को टूलकिट देते समय अपने अपने व्यवसाय को पूर्ण समर्पण के साथ और ऊॅचाई तक ले जाने तथा अपने साथ साथ अन्य लोगो को भी अपने व्यवसाय के प्रति प्रेरित करने के लिए कहा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, एल0डी0एम0 बी0एन0 शुक्ला, अपर संख्या अधिकारी जगत नारायण यादव, सहायक प्रबन्धक एस0एम0ए0 रिजवी तथा कनिष्ठ सहायक रामेन्द्र कुमार सिंह सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
News Desk Hardoi
INA News Agency