थाना कांट पुलिस टीम ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, 10 लाख रूपये व आभूषण बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कांट पुलिस टीम ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, 10 लाख रूपये व आभूषण बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
शाहजहाँपुर.
दिनांक 28/29.08.2020 की रात में उमाचरण पुत्र रामसरन निवासी ग्राम अकर्रारसूलपुर थाना कांट जिला शाहजहाँपुर द्वारा अपने घर में सेफ एवं बक्सा खोलकर 11 लाख रूपये एवं जेबरात एवं रियल मी कम्पनी का मोबाईल चोरी हो जाने की सूचना दी गयी । सूचना के आधार पर थाना काटं पर मु0अ0सं0 592/20 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
चोरी की इस घटना को एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा गम्भीरता से लेते हुये संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में 03 पुलिस टीमें गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये गये ।

पुलिस टीम द्वारा गहनता से सुरागरसी व पतारसी की गयी जिसमे वादी उमाचरण के घर मे काम करने वाले नौकर रामजीत का नाम प्रकाश मे आया । नौकर रामजीत को मुखबिर की सूचना के आधार पर आज सुबह ददरौल मोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किये गये रूपये तथा जेवरात व वादी का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वी0एस पब्लिक स्कूल के पास खेत से बरामद किया गया । इस सम्बन्ध मे थाना पर वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर.
दिनांक 28/29.08.2020 की रात में उमाचरण पुत्र रामसरन निवासी ग्राम अकर्रारसूलपुर थाना कांट जिला शाहजहाँपुर द्वारा अपने घर में सेफ एवं बक्सा खोलकर 11 लाख रूपये एवं जेबरात एवं रियल मी कम्पनी का मोबाईल चोरी हो जाने की सूचना दी गयी । सूचना के आधार पर थाना काटं पर मु0अ0सं0 592/20 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
चोरी की इस घटना को एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा गम्भीरता से लेते हुये संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में 03 पुलिस टीमें गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये गये ।

पुलिस टीम द्वारा गहनता से सुरागरसी व पतारसी की गयी जिसमे वादी उमाचरण के घर मे काम करने वाले नौकर रामजीत का नाम प्रकाश मे आया । नौकर रामजीत को मुखबिर की सूचना के आधार पर आज सुबह ददरौल मोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किये गये रूपये तथा जेवरात व वादी का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वी0एस पब्लिक स्कूल के पास खेत से बरामद किया गया । इस सम्बन्ध मे थाना पर वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर