04 अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, लाखों रूपये का स्मैक पाउडर बरामद
04 अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, लाखों रूपये का स्मैक पाउडर बरामद
शाहजहांपुर.
एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अपर्णा गौतम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन मे थानाकटरा पुलिस टीम को बडी सफलता मिली। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान थाना कटरा के नेतृत्व मे सूचना के आधार पर थाना कटरा पुलिस को कार्यवाही के दौरान भनपुरा पुलिया के पास से 04 अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को 247 ग्राम स्मेक पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत लगभग 50 लाख रूपये है । इस सम्बन्ध मे अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कटरा पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का विवरणः-
आफताब पुत्र मच्छ्न खाँ नि0ग्राम रामपुर नवदिया थाना खुदागंज शाहजहाँपुर ।
मोनिस खाँ पुत्र असलम खाँ नि0ग्राम बेहरा थाना फरीदपुर जिला बरेली ।
अमन पुत्र मोईनुद्दीन नि0 पडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली ।
सलमान पुत्र बुद्ध खाँ नि0 पडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली ।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर