शाहजहाँपुर के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में डायेलिसिस मशीनों में लागतर बढ़ोत्तरी से अब और सुगम हो जाएगी सेवाएं डॉ0 पूजा
शाहजहाँपुर के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में डायेलिसिस मशीनों में लागतर बढ़ोत्तरी से अब और सुगम हो जाएगी सेवाएं डॉ0 पूजा
शाहजहाँपुर. उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के गृह जनपद शाहजहाँपुर में उनके कहे अनुसार वह हर संभव प्रयास कर रहे है जिससे शाहजहाँपुर का पं० राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हर प्रारूप में भारत के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय के बराबर सेवाएं प्रदान कर सके।
इसी कड़ी में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की डायेलिसिस यूनिट में 4 और नई मशीनों की बढ़ोतरी हुई है, जिससे पहले जहा प्रतिदिन 4 लोगो की डायेलिसिस होती थी अब अधिकतम 12 लोगो की हो रही है एवं डायेलिसिस यूनिट की सेवायें और सुगम हो गयी है। आयुष्मान के लाभार्थियों को प्रमुखता से डायेलिसिस सेवाएँ प्रदान की जाती है। डायेलिसिस यूनिट का इस प्रकार में बढ़ रही सेवाओं से एक बात निश्चित है कि बरेली मंडल के जो लोग डायेलिसिस कारवाने लखनऊ जाते थे उसी स्तर की सेवाएं शाहजहाँपुर का राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रदान कर रहा है।
वर्तमान समय मे डायेलिसिस यूनिट तीन भागों में विभाजित की गई है जो कि डायेलिसिस कोविड, नॉन-कोविड एवं हेपेटाइटिस यूनिट है।
फ़ैयाज़ उद्दीन, शाहजहाँपुर