कंछल गुट व्यापार मंडल की इकाइयों के विस्तार पर हुआ विचार विमर्श
कंछल गुट व्यापार मंडल की इकाइयों के विस्तार पर हुआ विचार विमर्श
शाहजहांपुर।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक रविवार को नगर कार्यालय के खिरनी बाग मे संपन्न हुई जिसमें नगर के सभी इकाइयों के अध्यक्ष व महामंत्री तथा प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित हुए । बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने सभी व्यापारियों के साथ विचार विमर्श किया और सभी व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे जल्द ही अपनी अपनी इकाइयों का विस्तार कर उनकी सूची नगर कार्यालय तक प्रेषित करें और संगठन को मजबूत बनाएं।
उन्होंने बताया कि अगले 15 दिन में सभी इकाई का विस्तार कर लिया जाएगा और व्यापारियों की समस्याओं का प्रशासन से हर स्तर पर समाधान कराया जाएगा । व्यापार मंडल सदा ही व्यापारी हित में संघर्ष चल रहा है और आगे भी रहेगा.

उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि कोविड-19 के चलते सभी व्यापारी प्रशासन की गाइड लाइन का अनुपालन करें और शनिवार व इतवार को कोई भी व्यापारी अपनी दुकानें ना खोलें । इस अवसर पर अमित शर्मा शशांक कौशिक सुरेंद्र सिंह सेठ उवैस हसन खान अनुज अग्रवाल आसिफ अली सरताज अली अशोक गुप्ता पंकज टंडन राजीव खन्ना अभिषेक जयसवाल कंचन गुप्ता रविंदर सिंह निखिल द्विवेदी मोहम्मद सगीर अंसारी हनी सिंह लकी खान शैलेंद्र सक्सेना रितेश सेठी अखिल मिश्रा रितेश टंडन महेश तुली विपुल अग्रवाल रुपेश बोहरा आनंद चांदना देवेंद्र मलिक व मीडिया प्रभारी महेंद्र चावला उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक रविवार को नगर कार्यालय के खिरनी बाग मे संपन्न हुई जिसमें नगर के सभी इकाइयों के अध्यक्ष व महामंत्री तथा प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित हुए । बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने सभी व्यापारियों के साथ विचार विमर्श किया और सभी व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे जल्द ही अपनी अपनी इकाइयों का विस्तार कर उनकी सूची नगर कार्यालय तक प्रेषित करें और संगठन को मजबूत बनाएं।
उन्होंने बताया कि अगले 15 दिन में सभी इकाई का विस्तार कर लिया जाएगा और व्यापारियों की समस्याओं का प्रशासन से हर स्तर पर समाधान कराया जाएगा । व्यापार मंडल सदा ही व्यापारी हित में संघर्ष चल रहा है और आगे भी रहेगा.

उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि कोविड-19 के चलते सभी व्यापारी प्रशासन की गाइड लाइन का अनुपालन करें और शनिवार व इतवार को कोई भी व्यापारी अपनी दुकानें ना खोलें । इस अवसर पर अमित शर्मा शशांक कौशिक सुरेंद्र सिंह सेठ उवैस हसन खान अनुज अग्रवाल आसिफ अली सरताज अली अशोक गुप्ता पंकज टंडन राजीव खन्ना अभिषेक जयसवाल कंचन गुप्ता रविंदर सिंह निखिल द्विवेदी मोहम्मद सगीर अंसारी हनी सिंह लकी खान शैलेंद्र सक्सेना रितेश सेठी अखिल मिश्रा रितेश टंडन महेश तुली विपुल अग्रवाल रुपेश बोहरा आनंद चांदना देवेंद्र मलिक व मीडिया प्रभारी महेंद्र चावला उपस्थित रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर