कर्ज में डूबे ईट भट्टा मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कर्ज में डूबे ईट भट्टा मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भिजवाया
शाहजहांपुर/कटरा.
मीरानपुर कटरा मुहल्ला रामनगर कॉलोनी के ईट भट्टा मजदूर इस्लाम उर्फ बड़े पुत्र हब्बू अली ने शुक्रवार की रात फीलनगर गांव स्थित आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह नींद से जागे.
ईट भट्टा मजदूर के पिता हब्बू अली पुत्र अशफाक अली, पुत्र वधू सितारा बेगम ने ईट भट्टा मजदूर की खोजबीन की तो पता चला घर से कुछ दूर स्थित समी उल्ला खान के खेत में खड़े आम के पेड़ पर इस्लाम को फांसी के फंदे पर शव लटका देखा तो कोहराम मच गया। तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह पाल बालियान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु शाहजहांपुर भिजवा दिया।
इस दौरान इस्लाम के पिता हब्बू अली ने बताया है कि 1 माह पूर्व अशफाक अली की शादी के लिए ₹80000 का कर्जा लिया था। लॉक डाउन के चलते इस्लाम बेरोजगार हो गया था। मजदूरी न मिलने के कारण इस्लाम बहुत परेशान रहता था मजदूरी न मिलने पर इस्लाम ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भिजवाया
शाहजहांपुर/कटरा.
मीरानपुर कटरा मुहल्ला रामनगर कॉलोनी के ईट भट्टा मजदूर इस्लाम उर्फ बड़े पुत्र हब्बू अली ने शुक्रवार की रात फीलनगर गांव स्थित आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह नींद से जागे.
ईट भट्टा मजदूर के पिता हब्बू अली पुत्र अशफाक अली, पुत्र वधू सितारा बेगम ने ईट भट्टा मजदूर की खोजबीन की तो पता चला घर से कुछ दूर स्थित समी उल्ला खान के खेत में खड़े आम के पेड़ पर इस्लाम को फांसी के फंदे पर शव लटका देखा तो कोहराम मच गया। तत्काल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह पाल बालियान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु शाहजहांपुर भिजवा दिया।
इस दौरान इस्लाम के पिता हब्बू अली ने बताया है कि 1 माह पूर्व अशफाक अली की शादी के लिए ₹80000 का कर्जा लिया था। लॉक डाउन के चलते इस्लाम बेरोजगार हो गया था। मजदूरी न मिलने के कारण इस्लाम बहुत परेशान रहता था मजदूरी न मिलने पर इस्लाम ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर