राष्ट्रहित जनहित किसानहित छात्र व नौजवानहित की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी कांग्रेस "बागी"
राष्ट्रहित जनहित किसानहित छात्र व नौजवानहित की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी कांग्रेस "बागी"
शाहजहाँपुर.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी जनपद शाहजहांपुर के आवाहन पर जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता मुन्ना के निर्देशानुसार आज तहसील जलालाबाद व तहसील कलान मुख्यालय पर कांग्रेसजनों ने हमारे साथ मिलकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और दोनों तहसीलों पर संबंधित अधिकारियों को महामहिम राज्यपाल को संबोधित 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर जनहित में अतिशीघ्र न्यायोचित कार्यवाही की मांग की गई, ज्ञापन में मुख्य तौर पर वर्तमान में

धान की फसल के चलते यूरिया की किल्लत को देखते हुए शासन से किसानों को खाद सहजता से उपलब्ध कराने, गन्ना मूल्य बढ़ाने , बिजली दरों में कटौती करने और उद्योगपतियों की तरह भारत देश के पालनहार किसानों का कर्जा भी जनहित मे माफ करने साथ ही जनपद शाहजहांपुर के ही तिलहर तहसील के अंतर्गत् आने वाले वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में कॉलेज प्रशासन के शोषण से शोषित घायल छात्रा को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई.
इस दौरान मुख्य रूप से अमान अली एडवोकेट ,सादिक अली खान एडवोकेट ,विनोद चंद शर्मा एडवोकेट, अवनीश मिश्रा एडवोकेट ,बृजेश यादव, मनोज सिंधी ,अभिषेक अवस्थी, अदनान ,रामजी शुक्ला ,मोहित शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा, अवनीश यादव,मनोज सिंधी,अदनान,राजेन्द्र,राहुल,सर्वेश सिंह, सहित दर्जनों कांग्रेस जन मौजूद रहे और सभी ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी जनपद शाहजहांपुर के आवाहन पर जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता मुन्ना के निर्देशानुसार आज तहसील जलालाबाद व तहसील कलान मुख्यालय पर कांग्रेसजनों ने हमारे साथ मिलकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और दोनों तहसीलों पर संबंधित अधिकारियों को महामहिम राज्यपाल को संबोधित 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर जनहित में अतिशीघ्र न्यायोचित कार्यवाही की मांग की गई, ज्ञापन में मुख्य तौर पर वर्तमान में

धान की फसल के चलते यूरिया की किल्लत को देखते हुए शासन से किसानों को खाद सहजता से उपलब्ध कराने, गन्ना मूल्य बढ़ाने , बिजली दरों में कटौती करने और उद्योगपतियों की तरह भारत देश के पालनहार किसानों का कर्जा भी जनहित मे माफ करने साथ ही जनपद शाहजहांपुर के ही तिलहर तहसील के अंतर्गत् आने वाले वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में कॉलेज प्रशासन के शोषण से शोषित घायल छात्रा को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई.
इस दौरान मुख्य रूप से अमान अली एडवोकेट ,सादिक अली खान एडवोकेट ,विनोद चंद शर्मा एडवोकेट, अवनीश मिश्रा एडवोकेट ,बृजेश यादव, मनोज सिंधी ,अभिषेक अवस्थी, अदनान ,रामजी शुक्ला ,मोहित शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा, अवनीश यादव,मनोज सिंधी,अदनान,राजेन्द्र,राहुल,सर्वेश सिंह, सहित दर्जनों कांग्रेस जन मौजूद रहे और सभी ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर