समाजवादी छात्र सभा नें जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ को किया सम्मानित
समाजवादी छात्र सभा नें जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ को किया सम्मानित
बिना भेदभाव के हर जाती धर्म के लोगों की हर संभव मदद की:हसीन बासित
शाहजहाँपुर.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने करोना जैसी वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के चलते लगातार बिना किसी भेदभाव के हर धर्म जाति वर्ग के लोगों को जरूरतमंदों को राशन फल मास्क एम सैनिटाइजर विपरीत किये और प्रवासी मजदूरों को भी जीवन यापन करने के लिए हर जरूरत का सामान उपलब्ध कराया व आर्थिक मदद भी की जिसको देखते हुए आज समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष हसीन बासित में अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया।
हसीन बासित ने बताया इस महामारी में सत्ताधारी नेता जो अपने घरों से निकलने से डरते रहे मगर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने लोगों से मिलकर उनकी मदद करते रहे और मदद पहुँचाते रहे।इसलिए समाजवादी छात्र सभा ने तनवीर खाँ को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया।हसीन बासित ने आगे कहा जो सही सम्मान का हक़दार है उसे सम्मान ज़रूर मिलना चाहिए। जिसमें मुख्य रुप से छात्र सभा महानगर अध्यक्ष हसीन बासित उपाध्यक्ष फरहान अली हैदर सचिव मोहम्मद गुफरान मोनू भाई एंव श्याम शुक्ला दिव्यांश कोविद सिंह वहाव आदि मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
बिना भेदभाव के हर जाती धर्म के लोगों की हर संभव मदद की:हसीन बासित
शाहजहाँपुर.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने करोना जैसी वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के चलते लगातार बिना किसी भेदभाव के हर धर्म जाति वर्ग के लोगों को जरूरतमंदों को राशन फल मास्क एम सैनिटाइजर विपरीत किये और प्रवासी मजदूरों को भी जीवन यापन करने के लिए हर जरूरत का सामान उपलब्ध कराया व आर्थिक मदद भी की जिसको देखते हुए आज समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष हसीन बासित में अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया।
हसीन बासित ने बताया इस महामारी में सत्ताधारी नेता जो अपने घरों से निकलने से डरते रहे मगर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने लोगों से मिलकर उनकी मदद करते रहे और मदद पहुँचाते रहे।इसलिए समाजवादी छात्र सभा ने तनवीर खाँ को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया।हसीन बासित ने आगे कहा जो सही सम्मान का हक़दार है उसे सम्मान ज़रूर मिलना चाहिए। जिसमें मुख्य रुप से छात्र सभा महानगर अध्यक्ष हसीन बासित उपाध्यक्ष फरहान अली हैदर सचिव मोहम्मद गुफरान मोनू भाई एंव श्याम शुक्ला दिव्यांश कोविद सिंह वहाव आदि मौजूद रहे।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर