बैतूल- डोल ग्यारस पर नही निकला जुलूस, भक्तों ने मंदिर में ही की आरती
बैतूल- डोल ग्यारस पर नही निकला जुलूस, भक्तों ने मंदिर में ही की आरती
बैतूल।
पद्मा एकादशी को डोल ग्यारस पर हर वर्ष श्री राधाकृष्ण मंदिर गंज व रामनगर के राम मंदिर से डोल जुलूस निकाला जाता रहा है जिसमें लड्डू गोपाल को विराजमान कर शहर के प्रमुख मार्गों से भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा निकाली जाती है किंतु बैतूल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान रखते हुए इस वर्ष डोल ग्यारस पर डोल जुलूस नही निकाला गया।
पंडित अनंतराम तिवारी द्वारा भक्तों से श्री राधाकृष्ण मंदिर गंज में ही भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को डोल में बैठाकर विधि-विधान से पूजन करवाया, तत्पश्चात महाआरती की गई.

आयोजन में श्रीराधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रमोद अग्रवाल, हरकचंद शाह,पंडित नरेश शर्मा,मंदिर के पुजारी अनंतराम तिवारी,योगेश तिवारी,जगदीश तिवारी,भोला खंडेलवाल,राजेश मदान,धीरज मदान, बबलू पंवार,अनिल गुबरेले सहित अन्य कई भक्तगण सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए शामिल हुए।
बैतूल से शशांक सोनकपुरिया की रिपोर्ट...
बैतूल।
पद्मा एकादशी को डोल ग्यारस पर हर वर्ष श्री राधाकृष्ण मंदिर गंज व रामनगर के राम मंदिर से डोल जुलूस निकाला जाता रहा है जिसमें लड्डू गोपाल को विराजमान कर शहर के प्रमुख मार्गों से भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा निकाली जाती है किंतु बैतूल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान रखते हुए इस वर्ष डोल ग्यारस पर डोल जुलूस नही निकाला गया।
पंडित अनंतराम तिवारी द्वारा भक्तों से श्री राधाकृष्ण मंदिर गंज में ही भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को डोल में बैठाकर विधि-विधान से पूजन करवाया, तत्पश्चात महाआरती की गई.

आयोजन में श्रीराधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रमोद अग्रवाल, हरकचंद शाह,पंडित नरेश शर्मा,मंदिर के पुजारी अनंतराम तिवारी,योगेश तिवारी,जगदीश तिवारी,भोला खंडेलवाल,राजेश मदान,धीरज मदान, बबलू पंवार,अनिल गुबरेले सहित अन्य कई भक्तगण सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए शामिल हुए।
बैतूल से शशांक सोनकपुरिया की रिपोर्ट...