भूमि विकास बैंक शाखा प्रतिनिधि पद के चुनाव में भारी धांधली : तनवीर खाँ
भूमि विकास बैंक शाखा प्रतिनिधि पद के चुनाव में भारी धांधली : तनवीर खाँ
शाहजहाँपुर।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने भूमि विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि पद के चुनाव के नामांकन में भारी धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता पक्ष ने सपा के प्रत्याशियों के आकारण पर्चे खारिज करके सत्ता के पक्ष के प्रत्याशियों को चुनाव जिता दिय है। उन्होंने चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगाये कि जिन लोगों के पर्र्चे खारिज किये गये उनमें खारिज करने लायक कोई भी बात नहीं थी।
पूरे नामांकन में घोर धांधली की गयी। इसीलिए सभी जगह भाजपा के प्रत्याशी जिता दिये गये। कलान में तो सपा प्रत्याशी का पर्चा तक नहीं लिया गया। उन्होंने प्रशासन आैर शासन से मांग की है कि भूमि विकास बैंक शाखा प्रतिनिधि पद के नामांकन पुन: कराकर निष्पक्ष चुनाव कराये जाए।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर
शाहजहाँपुर।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने भूमि विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि पद के चुनाव के नामांकन में भारी धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता पक्ष ने सपा के प्रत्याशियों के आकारण पर्चे खारिज करके सत्ता के पक्ष के प्रत्याशियों को चुनाव जिता दिय है। उन्होंने चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगाये कि जिन लोगों के पर्र्चे खारिज किये गये उनमें खारिज करने लायक कोई भी बात नहीं थी।
पूरे नामांकन में घोर धांधली की गयी। इसीलिए सभी जगह भाजपा के प्रत्याशी जिता दिये गये। कलान में तो सपा प्रत्याशी का पर्चा तक नहीं लिया गया। उन्होंने प्रशासन आैर शासन से मांग की है कि भूमि विकास बैंक शाखा प्रतिनिधि पद के नामांकन पुन: कराकर निष्पक्ष चुनाव कराये जाए।
फ़ैयाज़ उद्दीन शाहजहाँपुर